RGANews
सावन के पावन माह में कांवड़ के सतरंगी रूप दिखेंगे। कहीं भोले की भक्ति मंत्रमुग्ध करेगी तो कहीं देश प्रेम का जज्बा हिलोर मारेगा। कांवड़ का बाजार सज गया है और शुरू हो गई है कांवडि़यों की तैयारी। देवाधिदेव महादेव के फोटो वाली टीशर्ट हमेशा की तरह कांवडि़यों को खूब भा रही है। इस बार प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जुगलबंदी भी दिख रही है। बाजार में इस बार खास बरेली के लिए आई नाथ नगरी टीशर्ट लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है।
कांवड़ की तैयारी बाजार में अपनी रौनक बिखेरने लगी है। कुतुबखाना, बड़ा बाजार में कांवडि़यों के लिए खास तौर पर दुकानें सज गई हैं। यहां टीशर्ट, गमछा, बैग, लोवर, पैंट, टोपी बिकने लगे हैं। कांवडि़यों ने भी तैयारी शुरू कर दी है और खरीददारी तेज हो गई है। शहर में कई जगह कांवडि़यों के लिए खास बाजार सजते हैं जहां दुकानों पर कांवड़ से जुड़े सामान ही मिलते हैं। इस बार कपड़ों पर फैशन और चटख रंग में आ गया है। भगवा रंग के साथ ही भगवान भोलेनाथ के प्रतीक नीले रंग की टीशर्ट भी खूब बिक रही है।
नाथ नगरी की फोटो टीशर्ट पर
बरेली को नाथ नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां के सात नाथ मंदिरों में लोगों की काफी श्रद्धा है। सावन में यहां भक्तों का जमावड़ा होता है और सुबह से शाम तक दर्शन-पूजन होता है। इस बार नाथ नगरी के लिए खास टीशर्ट आ गई है। इसमें धोपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, अलखनाथ, तपेश्वरनाथ, त्रिवटीनाथ, वनखंडीनाथ और पशुपतिनाथ के चित्र बने हैं। साथ ही नीलकंठ अपने प्रभावी रूप में फोटो में हैं।
योगी-मोदी की फोटो खूब भा रही
सावन में कांवड़ पर इस बार सियासत का असर भी देखने को मिल रहा है। भगवा टीशर्ट पर मोदी-योगी की जोड़ी की फोटो भी बाजार में है। युवाओं को यह खासतौर पर पसंद आ रही है और इसकी खूब बिक्री हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि दोनों की जोड़ी वाली टीशर्ट इस बार काफी मांग में है।
टीशर्ट पर देश की शान तिरंगा
देश की शान तिरंगा भी टीशर्ट पर खूब भा रहा है। भगवान भोलेनाथ की भक्ति के साथ तिरंगे का संगम कांवडि़यों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। कांवडि़यों के लिए ऐसी टीशर्ट भी हैं जिसमें तिरंगे को बैकग्राउंड बनाकर भगवान भोलेनाथ की आकर्षक फोटो लगी है।