होशियारपुर में हेरोइन व आठ लाख सहित तीन लोग गिरफ्तार, पुलिस को सरगना की तलाश

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

होशियारपुर पुलिस ने कार से दो ग्राम हेरोइन, आठ लाख नकदी सहित तीन व्यक्तियों को काबू किया।

होशियारपुर पुलिस ने कार से दो ग्राम हेरोइन आठ लाख नकदी सहित तीन व्यक्तियों को काबू किया। थाना प्रभारी इकबाल सिंह ने बताया कि गांव शाहपुर के पास कार से दो सौ ग्राम हेरोइन के साथ आठ लाख रुपये बरामद हुए

 पुलिस ने कार से दो ग्राम हेरोइन, आठ लाख नकदी सहित तीन व्यक्तियों को काबू किया। थाना प्रभारी इकबाल सिंह ने बताया कि गांव शाहपुर के पास कार से दो सौ ग्राम हेरोइन के साथ आठ लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने कार सवार तीन व्यक्तियों को काबू करके मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपितों की पहचान नरिंदर कुमार उर्फ निंदर वासी गांव चक्क रेता, विकास सिंह उर्फ विक्की वासी बीनेबाल और बलविंदर सिंह वासी चब्बेवाल के रूप में हुई है। थाना प्रभारी गढ़शंकर इकबाल सिंह ने तीनों को एसडीजेएम की अदालत में पेश किया जिस पर दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। इकबाल सिंह ने बताया कि आरोपियों से पता करेंगे कि वह कब से नशा तस्करी का काम कर रहे हैं। उनका सरगना कौन है और किसे नशा देने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें : 233 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, सात लोगों को काबू किया

होशियारपुर। जिला पुलिस ने 233 ग्राम नशीले पदार्थ सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना टांडा के एसआइ जसवीर सिंह ने रानी वासी वार्ड 11 चंडीगढ़ कालोनी से 40 ग्राम नशीला पदार्थ व एसआइ पर¨वदर सिंह ने कुलजीत कौर वासी टांडा को 48 ग्राम नशीला पदार्थ सहित काबू किया। इसी तरह थाना बुल्लोवाल के एसआइ इंद्रजीत सिंह ने सुरिंदर सिंह उर्फ शिंदा वासी ढड्डे फतेह सिंह से 35 ग्राम, एएसआइ अवतार सिंह ने हरजीत सिंह उर्फ सोनू वासी ढड्डे फतेह सिंह से 60 ग्राम, एएसआइ अमरजीत सिंह ने ललित कुमार वासी मोहल्ला वाल्मीकि थाना दसूहा से 30 ग्राम, एसआइ तरसेम सिंह ने 20 ग्राम नशीला पदार्थ सहित सर्फराज सिंह वासी नंगल और इशु रलण वासी दसूहा को काबू किया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.