RGAन्यूज़
सरस्वती विहार के लोग को जल भराव से मिलेगी निजात।
देहरादून जिले के विकासनगर में कोर्ट रोड के हरिपुर स्थित सरस्वती विहार में बारिश से होने वाले जलभराव से लोग को मुक्ति मिल जाएगी। दैनिक जागरण की खबर का संज्ञान लेते हुए ब्लाक की ओर से टैंक का निर्माण शुरू करवा दिया गया है।
विकासनगर (देहरादून)। देहरादून जिले के विकासनगर में कोर्ट रोड के हरिपुर स्थित सरस्वती विहार में बारिश से होने वाले जलभराव से लोग को मुक्ति मिल जाएगी। दैनिक जागरण की खबर का संज्ञान लेते हुए ब्लाक की ओर से टैंक का निर्माण शुरू करवा दिया गया है।
ग्राम पंचायत ढकरानी के अंतर्गत आने वाले मजरा हरिपुर के सरस्वती विहार में बरसाती पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं है। इससे बारिश होते ही जलभराव हो जाता है। नतीजा लोग को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग काफी समय से स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समस्या निस्तारण की मांग करते रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं हो पाया। बीते दिनों में भी क्षेत्र में मूसलधार बारिश हुई। इससे एक बार फिर से क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।
दस जून के अंक में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया, जिसका संज्ञान लेते हुए ब्लाक की ओर से समस्या के समाधान के लिए गली के मुहाने पर एक बड़े टैंक का निर्माण शुरू करा दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्लाक प्रमुख जसविंदर सिंह ने कहा कोर्ट रोड के निर्माण के समय संपर्क में आने वाली गलियों के मुहाने पर बरसाती पानी की निकासी के लिए टैंक बनाने की बात कही थी, लेकिन उस समय क्षेत्र के लोग ने बात को नहीं माना था। उन्होंने कहा टैंक बनने के बाद क्षेत्र में जलभराव की समस्या का निस्तारण हो जाएगा।