
RGA न्यूज Chief Editor
बरेली: संत सच्चा सतराम दास साहेब एसोसिएशन (एसएसडी एनजीओ) के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील खत्री के नेतृत्व में *सभी पीड़ित आईजी से मिले और बताया गंगा इन्फ्रा सिटी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजेश मौर्य के माता-पिता एवं उनका परिवार कुशीनगर में पुलिस की हिरासत में हैं और वहां के सूत्रों से पता चल रहा है कि राजेश मौर्य भी कुशीनगर के आस-पास ही कहीं छुपा हुआ है और जमानत लेने की फिराक में है और सभी ने दो ग्रुप में अलग-अलग FIR और कराने की मांग की जिससे राजेश मौर्य एवं उसके परिवार व साथियों को जल्दी जमानत ना मिल पाए और कई नाम और खोलने की मांग की जिसमें उनके परिवार के लोग आदित्य आदि कई और नाम है सभी ने संयोजित एप्लीकेशन में दिए हैं आई जी साहब ने कहा कि आप एसपी क्राइम से मिले मैंने उन्हें कह दिया है सभी पीड़ित बोले वह तो जांच लखनऊ ट्रांसफर हो गई है तो आई जी साहब ने कहा नहीं हुई है एसपी क्राइम ही देख रहे हैं आप लोग जाइए एसपी क्राइम से मिलिए सभी एसपी क्राइम के यहां पहुंच गए एसपी क्राइम ना मिलने पर उनसे* श्री खत्री ने फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कुशीनगर टीम गई है और एसओजी गिरीश पांडे जी का नंबर दिया और बोले उनसे आप बात कर लो मैं उन्हें फोन कर दे रहा हूं गिरीश पांडे जी से बात होने पर उन्होंने बताया आरोपी राजेश मोर्य के मां बाप और परिवार के लोग पुलिस कस्टडी में है उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मैं कुशीनगर में ही हूं और उन्हें बरेली लाया जा रहा है उसके बाद सभी सीओ क्राइम ब्रांच और जांच प्रभारी एस के कटियार जी से भी मिले उसके बाद इस्पेक्टर बारादरी से बात हुई उन्होंने कहा एसपी सिटी ने अलग FIR लिखने के लिए मना कर दिया है उसी में अटैच होंगी कल सभी पीड़ित अधिकारियों से मिलकर अलग FIR के आदेश की मांग करेंगे मिलने वालों में प्रदेश अध्यक्ष सुनील खत्री महेश बाबू संगीता शर्मा योगेंद्र सिंह शोभित बाजपेई सोनू कुर्मी राजेश त्रिपाठी शिव कुमार गुप्ता सुदेश गुप्ता राजीव गुप्ता जगदीश आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।