![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
भाजपा पार्षद छंगामल मौर्य को बेटी की लड़ाई में बीच-बचाव कराना महंगा पड़ गया। बुधवार की देर शाम को कटरा चांद खां मोहल्ले के लोगों में मामूली बात पर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद जमकर मारपीट हो गई। लाठी-डंडे भी चले। पार्षद का आरोप दबंग लोग घर में घुस आए और तमंचा लहराने लगे। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कटरा चांद खां के वार्ड 11 से पार्षद छंगामल मौर्य जब बुधवार शाम जब अपने घर से निकलकर जा रहे थे तो रास्ते में उनके बेटे के साथ कुछ लोग कहासुनी कर रहे थे। तभी विट्टू, विमल, सुरेश और प्रमोद के साथ कुछ लोग लड़ रहे थे। यह देखकर छंगामल ने उनके बीच में बचाव कराने का प्रयास किया। जिसके बाद आरोपी उनके साथ ही लड़ने लगे और मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते आरोपी ने पार्षद को जमकर पीटा। जिसके बाद पार्षद अपने घर की तरफ गए तो दबंग तमंचा और लोहे की रॉड लेकर उनके घर में घुस गए। जिसके बाद पार्षद पक्ष के लोग वहां जुट गया और दोनों पक्षों में जमकर डंडे लाठी और कुर्सिया चली। जिससे वहां हंगामा मच गया। 20 मिनट तक वहां मारपीट होती रही। जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया। मारपीट की बात सुनकर महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, देवेंद्र जोशी समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। --पार्षद पर हमले की हम निंदा करते हैं: उपसभापति पार्षद छंगामल मौर्य पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है। गुरुवार को तमाम पार्षद इस घटना की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे। पार्षदों का प्रतिनिधि मंडल पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से मिलकर घटना के बारे में बताएंगे। अतूल कपूर, उपासभापति नगर निगम कुछ लोगों ने मेरे ऊपर अचानक हमला कर दिया- छंगामल अपने घर से निकलकल जा रहा था। तभी मोहल्ले में कुछ लोग कहासुनी कर रहे थे। जब वहां गया तो वो लोग मुझ पर ही हमला करने लगे। मुझे रॉड से हमला कर दिया। मेरे घर में घुसकर तमंचा दिखाकर धमकी देने लगे। इस मामले में थाना में तहरीर दी है। छंगामल मौर्य, पार्षद