RGAन्यूज़
गुजरात में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 10003 हो चुकी ह
गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 405 नए मामले सामने आये हैं और छह लोगों की मौत दर्ज की गई है। ताजा मिले आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक इस महामारी के कारण 10003 लोगों की मौत हो चुकी है।
अहमदाबाद,गुजरात में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 8 लाख के पार चली गई है। वही कोरोना से मरने वालों की संख्या 10003 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 405 केस दर्ज किए गए जबकि 6 लोगों की मौत हुई।
राज्य में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 9542 है जबकि अब तक 8 लाख 01181 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। राज्य में अब तक कुल 8 लाख 20731 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अहमदाबाद महानगर पालिका में 47 केस दर्ज किए गए जबकि मरने वालों की संख्या 2 रही। वडोदरा में 37 केस 0 मौत, सूरत में 54 केस 1 की मौत, जामनगर में 8 केस 0 मौत, भावनगर में 2 केस मौत शून्य, जूनागढ़ में 12 केस मौत का आंकड़ा शून्य, वही गांधीनगर में भी संक्रमण के 8 मामले सामने आए जबकि मौत का आंकड़ा शून्य रहा।
पिछले 24 घंटे में 8 में से 5 महानगर पालिकाओं में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई इनमें वडोदरा, जूनागढ़, जामनगर, गांधीनगर तथा भावनगर महानगर पालिका शामिल है। विविध जिलों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस प्रकार रहे सूरत में कोरोना संक्रमण के 24 केस दर्ज किया गए। वडोदरा 24, जूनागढ़ 18, पोरबंदर 16, राजकोट 13, अमरेली 12, भरूच नो खेड़ा 8, पंचमहाल 7, आणंद 6, साबरकांठा 4, जामनगर 3, अरवल्ली 3 जबकि अहमदाबाद जिला बोटाद, छोटा उदेपुर, दाहोद, मेहसाणा, पाटण, सुरेंद्रनगर में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
गौरतलब है कि गुजरात में रविवार को कोरोना संक्रमण के 455 नए मामले सामने आये थे और छह संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 8 लाख के पार बताया गया था। वहीं राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 10249 थी जबकि कुल 8 लाख 75 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके थे।