अछनेरा में जल्द शुरू होगा कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट

harshita's picture

RGA न्यूज़

अछनेरा में जल्द शुरू होगा कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने अछनेरा का किया निरीक्षण पौधोरोपण की स्थिति भी जान

आगरा:- जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने मंगलवार को अछनेरा में पहुंचकर पौधारोपण की हकीकत देखी। नगर पालिका की ओर से सड़क किनारे लगाए गए इन पौधों को देख वे संतुष्ट नजर आए। डीएम ने कहा कि नगर पालिकाकर्मी इनकी देखरेख करते रहें। उन्होंने कस्बे में नवनिर्मित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट को भी देखा। उन्होंने 15 दिन में इसे शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्लांट शुरू होने पर क्षेत्रीय लोगों को कूड़े के निस्तारण में काफी मदद मिलेगी।

ब्लाक कार्यालय में बीडीओ नवीन कुमार, अधिशासी अधिकारी अछनेरा अरविंद पांडेय के साथ बैठक में उन्होंने तालाब, पोखरों की खोदाई, साफ-सफाई और पौधारोपण की स्थिति जानी। डीएम ने कहा कि बरसात से पूर्व ही लंबित काम पूरे करा दिए जाएं। अधिशासी अधिकारी के अनुरोध पर डीएम ने डीएफओ को बड़े पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। किरावली के सीएचसी भवन की होगी नीलामी

किरावली के जर्जर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का की हालत देख वे दंग रह गए। कहा कि यहां वैक्सीनेशन को बाहरी हिस्से में ही संचालित किया जाए। अन्य कोई भी गतिविधि होने पर हादसे की आशंका रहेगी। डीएम ने सीएचसी अधीक्षक डा. राजकमल सिंह को जर्जर सीएचसी के पुनर्निर्माण के लिए भवन की नीलामी प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश दिए। कागारौल में अतिक्रमण पर तीन दुकानदारों के चालान

जागरण टीम, आगरा। कागारौल कस्बे में दुकानों के बाहर अतिक्रमण को लेकर थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर तीन दुकानदारों के चालान किए। पुलिस के मुताबिक कई दुकानदारों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिए हैं। इससे आवागमन में असुविधा होती है। उन्होंने तीन दुकानदारों के चालान किए।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.