RGA न्यूज़
जांच टीम ने लालगंज से घटनास्थल के बीच सगरा सुंदरपुर बाजार से मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज काे खंगाला
एएसपी के नेतृत्व में गठित आठ सदस्यों की जांच टीम ने लालगंज से घटनास्थल के बीच सगरा सुंदरपुर बाजार से मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज काे खंगाला तो उसमें सुलभ बाइक पर अकेले आते दिखाई दे रहे हैं। अन्य स्थानों का फुटेज भी जुटाया जा रहा है
प्रयागराज, प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत कैसे हुई यह अब तक पता नहीं चल सका है। स्वजनों ने शराब माफिया से जान का खतरा बताते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एएसपी के नेतृत्व में गठित आठ सदस्यों की जांच टीम ने लालगंज से घटनास्थल के बीच सगरा सुंदरपुर बाजार से मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज काे खंगाला तो उसमें सुलभ बाइक पर अकेले आते दिखाई दे रहे हैं। अन्य स्थानों का फुटेज भी जुटाया जा रहा है, ताकि इस मिस्ट्री से पर्दा उठ सके। इधर पुलिस टीम ने घटनास्थल का भी बारीक निरीक्षण किया। साथ ही कुछ मीडिया कर्मियों समेत अन्य लोगों से पुलिस ने घटना के बारे में पूछताछ की है। इधर दोपहर में पत्रकारों ने सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि सभा जिला पंचायत सभागार में आयोजित की है
अब तक बना है रविवार रात की घटना में रहस्य
45 साल के सुलभ श्रीवास्तव टीवी न्यूज चैनल के जिला संवाददाता थे। वह रविवार देर शाम लालगंज इलाके के गांव में एटीएस द्वारा अवैध हथियारों का कारखाना पकडे़ जाने पर खबर की कवरेज के लिए गए थे। वहां से रात में शहर में रेलवे स्टेशन के पास सहोदर मोहल्ले में घर लौटते वक्त तकरीबन 10.30 बजे वह ईंट भट्ठा के पास सड़क पर घायल पड़े दिखे थे। भट्ठा मजदूरों से फोन पर इस बारे में जानकारी मिलने पर आए परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले गए थे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवार के लोगों ने इस घटना को हत्या करार दिया है क्योंकि एक दिन पहले ही सुलभ ने एडीजी प्रयागराज को शिकायती पत्र देकर शराब माफिया से मिल रही धमकी का जिक्र करते हुए खुद की जान पर खतरा जताया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि शराब माफिया ने ही हमला कराकर यह कत्ल कराया है। पत्नी रेणुका ने शराब माफिया पर शक जताते हुए तहरीर दी तो पुलिस ने केस लिखकर छानबीन शुरू कर दी। पत्नी रेणुका का कहना है कि सरकार को सीबीआइ जांच कराने के साथ ही परिवार की सुरक्षा का इंतजाम करना चाहिए। मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा ने पार्टी का प्रतिनिधि मंडल सुलभ के घर भेजा था जिसने उनकी पत्नी रेणुका को एक लाख रुपये की मदद सौंपकर मुश्किल में साथ देने का भरोसा दिया था। अब एएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल से कारखाना तक छानबीन में जुटी है