![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_06_2021-mustard_oil_21742368.jpg)
RGA न्यूज़
अनलाक में खाद्य तेलों की थोक कीमताें में और गिरावट होने से फुटकर रेट भी घटेंगे।
इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी का कहना है कि मिलों में दाम कम होने से बाजार में भी रेट गिर गया है। उनका कहना है कि रेट में और कमी के आसार हैं। फिलहाल खाद्य तेलों के दाम गिरने से आम जनता को राहत मिलेगी।
प्रयागराज,अनलॉक में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। इस सप्ताह खाद्य तेलों की कीमतों में और गिरावट हुई। सरसों तेल, रिफाइंड और पामोलीन की थोक कीमत अब और भी कम हो गई है। इससे इनके फुटकर दामों में भी कमी होगी। रेट में कमी के कारण आम शहरियों को महंगाई की मार से कुछ हद तक राहत मिलेगी
50 से लेकर 80 रुपये तक थोक रेट में आई कमी
खाद्य तेलों की कीमतों में इधर लगातार गिरावट हो रही है। सरसों तेल के थोक रेट में करीब 50 रुपये प्रति 15 किलो टिन, सोयाबीन रिफाइंड और पामोलिन के रेट में करीब 50 रुपये से लेकर 80 रुपये प्रति टिन की कमी हुई है। होली के बाद से खाद्य तेलों की कीमतों में शुरू हुआ वृद्धि का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से थम गया है। करीब एक पखवाड़ा पहले खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट हुई थी। पिछले सप्ताह भी दाम गिरे थे और इस हफ्ते भी दाम में कमी हुई।
दो सप्ताह से खाद्य तेलों का घट रहा है दाम
होली पर्व के बाद से खाद्य तेलों की कीमतों में करीब पांच-छह सौ रुपये टिन की वृद्धि हुई थी। सरसोें तेल का दाम 2700 रुपये 15 किलो टिन, रिफाइंड 2400 और पामोलिन भी 2200 रुपये टिन तक पहुंच गया था। पिछले दिनों खाद्य तेलों की कीमतों में कमी होने से सरसों तेल 2600, रिफाइंड 2350 और पामोलिन 2150 रुपये टिन हो गया था। पिछले सप्ताह सरसों तेल का रेट घटकर 2570-2275, रिफाइंड 2320 और पामोलिन 2150 रुपये टिन हो गया है। इस सप्ताह सरसों तेल 2525 रुपये, सोयाबीन 2250 और पामोलिन 2100 रुपये टिन हो गया। इससे फुटकर कीमतों में और कमी होगी
मिलों में दाम कम होने से बाजार में गिर रहा रेट
इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी का कहना है कि मिलों में दाम कम होने से बाजार में भी रेट गिर गया है। उनका कहना है कि रेट में और कमी के आसार हैं।