बागपत में पुलिस के खौफ का असर, हिस्ट्रीशीटर कृष्णवीर ने किया एसपी सामने आत्मसमर्पण, अब अपराध से तौबा

harshita's picture

RGA न्यूज़

बागपत में हिस्ट्रीशीटर कृष्णवीर ने बुधवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

पुलिस से भयभीत होकर हिस्ट्रीशीटर कृष्णवीर ने बुधवार को बागपत के एसपी अभिषेक सिंह के सामने कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में आरोपित फरार चल रहा था। उसके गिरोह की तलाश है।

बागपत, बागपत में पुलिस की अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई का असर दिखाई दे रहा है। पुलिस से भयभीत होकर हिस्ट्रीशीटर कृष्णवीर ने बुधवार को एसपी अभिषेक सिंह के सामने कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में आरोपित फरार चल रहा था। हिस्ट्रीशीटर कृष्णवीर उर्फ कृष्णपाल निवासी ग्राम तुगाना ने अपने साथियों के मिलकर ग्राम गल्हैता में हिंडन नदी के खादर की सैकड़ों बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। प्रशासन ने भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया था।

गिरोह के सदस्‍यों पर होगी कार्रवाई

इस मामले में गत सात मई को नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार ने हिस्ट्रीशीटर कृष्णवीर समेत 11 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को आरोपित कृष्णवीर ने कार्यालय पहुंचकर एसपी अभिषेक सिंह के सामने आत्मसमर्पण किया। एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि शासन स्तर पर चिन्हित माफिया हिस्ट्रीशीटर अजीत उर्फ हप्पू गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गिरोह के सक्रिय सदस्य कृष्णवीर ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। इस मामले में आरोपित कृष्णवीर ने उनके समक्ष आत्मसमर्पण किया। आरोपित को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मैं नहीं करूंगा कोई गैर कानूनी कार्य

हिस्ट्रीशीटर कृष्णवीर का कहना है मैंने पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के कारण एसपी के समक्ष आत्मसर्मपण किया है और भविष्य में कोई गैर कानूनी कार्य नहीं करूंगा।

12 मुकदमें है दर्ज

पुलिस के मुताबिक कृष्णवीर छपरौली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जा, जानलेवा हमला, गैंगस्टर एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के 12 मुकदमें दर्ज है।

अब्‍दुल कादिर गिरफ्तार

वहीं बड़ौत में गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहे अब्दुल कादिर पुत्र मोहम्मद अतीक निवासी मोहल्ला पट्टी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने कुख्यात सुनील राठी के नाम पर बडौत शहर के व्यापारी से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इसी मुकदमे के दो आरोपितों को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.