RGA न्यूज़
मेरठ में मवाना में बुधवार को कई मांगों को लेकर धरना दिया गया।
मेरठ में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को तहसील परिसर में कोविड-19 की गाइड लाइन के पालन के साथ धरना देकर कानून मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
मेरठ, मेरठ के मवाना में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को तहसील परिसर में कोविड-19 की गाइड लाइन के पालन के साथ धरना देकर कानून मंत्री के नाम एसडीएम कमलेश गोयल को ज्ञापन सौंपा।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव विनोद भाटी, हस्तिनापुर विधान सभा अध्यक्ष दीपक गुर्जर आदि पदाधिकारी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार दोपहर तहसील पहुंचे और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए धरना शुरू कर दिया। धरना एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद समाप्त हुआ।
ज्ञापन में जनसंख्या नियंत्रण कानून शीघ्र लागू करने, देश हिंदू राष्ट्र घोषित किये जाने, एक देश एक संविधान लागू करने, देश में अल्पसंख्यकों का दर्जा समाप्त करने, यूपीएससी से उर्दू स्टडी समाप्त करने, सभी मदरसों को तत्काल बंद कराने, भारत वर्ष में मौलवियों के वेतन भत्ते समाप्त किए जाने, धर्मांतरण पर रोक लगाने व कानून बनाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में प्रवीण जैन, अनीष चौधरी, आशीष सिंह, दीपक गुर्जर, अभिषेक भाटी, निखिल भाटी, जितेंद्र गुर्जर, ज्ञानेंद्र, पीयूष अग्रवाल, चमन सिंह बालियान जिलाध्यक्ष एसएसटी रहे।