

RGA न्यूज़
मैनाटांड़ के नौखनिया नदी में डूबने से पुजारी की मौत।
पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के नकछेद बहुअरवा गांव से सटे नौखनिया नदी की घटना। बुधवार की सुबह लक्ष्मीपुर गांव निवासी अल्ला बैठा हवन के लिए गए थे लकड़ी तोडऩे जहां उनका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चले गये
पश्चिम चंपारण, पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के नकछेद बहुअरवा गांव से सटे बहने वाली नौखनिया नदी में डूब कर एक वृद्ध पुजारी की मौत बुधवार की सुबह में हो गई। मृत वृद्ध की पहचान लक्ष्मीपुर गांव निवासी अल्ला बैठा के रूप में की गयी। मिली जानकारी के अनुसार नौखनिया नदी के तट पर निर्माणाधीन मंदिर के पुजारी अल्ला बैठा हवन करने के लकड़ी तोडऩे को ले नदी के किनारे गये थे। जहां उनका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चले गये। वहां किसी के नहीं रहने के कारण पानी में डूबने से मौत हो गयी।
थोड़ी देर बाद ग्रामीणों के जाने पर देखा गया कि वृद्ध का शव पानी में पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना भी दी । पुजारी के पुत्र योगेन्द्र बैठा, शिवकुमार बैठा और नगीना बैठा मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी जानकारी दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार पहुंचे और आवश्यक छानबीन कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत पुजारी के परिजनों ने बताया कि डूबने से मौत हुई है और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
पहाड़ी नदियों के जलस्तर का सीओ ने किया निरीक्षण
मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में विगत चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चारों तरफ पानी ही पानी है।खेत पानी से लबालब भर गये हैं।वहीं बुधवार को सीओ कुमार राजीव रंजन ने दोरहम, बिरहा, करताहा,ओरिया आदि नदियों के जलस्तर का निरीक्षण किया। सीओ ने बताया कि अभी प्रखंड क्षेत्र की नदियों का जलस्तर सामान्य है।बाढ़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। लोगों को बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जागरूक किया जा रहा है।उधर, ओरिया और दोरहम नदी से कटाव को रोकने के लिए बन रहे बांध बनाने काम भी चल रहा है।बोरा में बालू की पैकिंग कर बांध का काम होगा।