![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज संवाददाता
बरेली: तुगलकी फरमान सुनाने वाले ऑल इंडिया फैजाने मदीना काउंसिल के अध्यक्ष मुईन सिद्दीकी अब पुलिस की गिरफ्त से भी बचने के लिए भागदौड़ में लगा है. अल्पसंख्यक आयोग की सख्ती के बाद पुलिस ने मुईन पर मुकदमा और गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए हैं.
मुईन सिद्दीकी ने पिछले दिनों निदा खान और फरहत नकवी पर चोटी काट कर देश से बाहर निकालने का फतवा जारी किया था. चोटी काटने वाले को इनाम देने का भी एलान किया था. यह मामला अल्पसंख्यक आयोग लखनऊ पहुंचते ही पुलिस भी हरकत में आ गई.
आयोग की तरफ से मुईन सिद्दीकी को फौरन गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए. एसएसपी मुनिराज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाने को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.
मुईन अब उलेमा की शरण में जा पहुंचा है. घर से फरार है और पुलिस ने खुफिया विभाग को उसकी तलाश करने के लिए लगा दिया है.