![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_06_2021-sulabh_wife_21743802_114620533.jpg)
RGA न्यूज़
पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की पत्नी को आर्थिक मदद देते सदर विधायक राज कुमार पाल
वह अंतिम क्षण में पत्नी से बात करना चाहते थे शायद कुछ बताना चाह चाह रहे थे पर ऐसा न कर सके। पत्नी ने काल बैक किया तो दो बार किसी ने रिसीव नहीं किया। तीसरी बार किसी अज्ञात ने रिसीव किया।
प्रयागराज,शरीर खून से तर-बतर हो गया था। बाइक कहीं पड़ी थी और सुलभ कहीं। लग रहा था कि अब सुबह का सूरज नहीं देख पाएंगे। जिंदगी के इन आखिरी क्षणों में भी सुलभ ने अपनी जीवन संगिनी रेणुका को कुछ बताना चाहा था, पर बोल नहीं सके थे। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में टीवी पत्रकार सुलभ की मौत के मामले में पता चला है कि जीवन के अंतिम क्षणों में वह पत्नी से बात करना चाहते थे। लेकिन बात नहीं हो पाई थी। इस बीच गुरुवार सुबह सदर विधायक राजकुमार पाल ने सुलभ के घर जाकर उनके परिवार के लोगों से मिलकर इस घटना पर दुख जताया, साथ ही उनकी पत्नी रेणुका को आर्थिक मदद भी दी।
पत्नी हेलो..हेलो करती रहीं लेकिन नहीं आई आवाज
लालगंज से लौटते वक्त सुलभ के साथ क्या हुआ, कोई नहीं जानता, लेकिन जब उनकी सांसें साथ छोडऩे वाली थीं तो उनको घर की याद आ रही थी। सांस थमने से पहले पत्नी को दो बार फोन किया लेकिन बात नहीं हो सकी। पत्नी ने फोन यह सोचकर उठाया कि यहीं कहेंगे कि बस कुछ देर में घर आ रहे हैं। देर हो गई है। अक्सर ऐसा सुनना रेणुका की आदत में आ गया था। पर, 13 जून की रात का फोन ऐसा कुछ बताने को नहीं किया गया था। पत्नी ने फोन रिसीव किया...हेलो...हेलो...हेलो...। दूसरी ओर से कोई शब्द नहीं। वह अंतिम क्षण में पत्नी से बात करना चाहते थे, शायद कुछ बताना चाह चाह रहे थे, पर ऐसा न कर सके। पत्नी ने काल बैक की तो दो बार किसी ने रिसीव नहीं किया। तीसरी बार किसी अज्ञात ने रिसीव करके कहा कि आप जिनको फोन कर रहीं हैं, वह घायल हैं, बोल नहीं सकते। हम लोग अस्पताल आ रहे हैं, आप वहीं पहुंचिये। बच्चों को परिवार के रामेंद्र सक्सेना के हवाले करके वह अस्पताल भागीं। लेकिन जबतक वह पहुंची देर हो चुकी थी
सीसीटीवी फुटेज में बाइक से अकेले आते दिखे सुलभ
पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत मामले में पुलिस की जांच कदम दर कदम आगे बढ़ रही है। बुधवार को सगरा सुंदरपुर बाजार में मिले सीसीटीवी के फुटेज में सुलभ बाइक से अकेले ही शहर की ओर आते नजर आ रहे हैं। पुलिस को अब तक यही एक फुटेज मिला है। यह घटनास्थल करीब 20 किमी दूर है। इस बीच सुलभ के साथ क्या हुआ जांच में कुछ नहीं पता चल सका है। एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी व टीम ने घटनास्थल का फिर से दौरा किया। आसपास के लोगों से बात की।
जांच टीम में ये शामिल
जांच टीम में शामिल सीओ सिटी अभय पांडेय, सीओ लालगंज जगमोहन, नगर कोतवाल रवींद्रनाथ राय, लालगंज कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया, साइबर सेल प्रभारी विनीत मिश्रा, सर्विलांस सेल प्रभारी संजीव कटियार, स्वाट टीम प्रभारी अमरनाथ राय ने अलग-अलग इनपुट लेकर कई बार आपस में उन पर मंथन भी किया। इधर पुलिस ने तीन उन पत्रकारों से भी पूछताछ की है, जो सुलभ के साथ लालगंज से आगे-पीछे निकले थे। एसपी आकाश तोमर ने बताया है कि इन तीन पत्रकार साथियों के साथ सुलभ ने घटना के दो घंटे पहले शराब पी थी। इसके बाद सब शहर के लिए चले थे। रास्ते में घायल होने की सूचना मिली। एसपी का कहना है कि अब तक की जांच, पत्रकारों के बयान, मौके के साक्ष्य हादसे की ओर ही इशारा कर रहे हैं, फिर भी सभी पहलू की जांच की जा रही है।