RGA न्यूज़
भाजपा पार्षद दल के उपनेता महेंद्र शुक्ला ने टैक्स कम करने की बात कही
कांग्रेस पार्षद दल के नेता कमल शुक्ला बेबी ने कहा कि 15 फीसद से नीचे वाला टेंडर हर हाल में निरस्त किया जाए और टैक्स में छूट मिले क्योंकि इस समय कोरोना काल चल रहा आम आदमी से लेकर बड़ा तक सब आर्थिक रूप से परेशान चल रहे हैं।
कानपुर, कानपुर में नगर निगम सदन में काफी दिनों से विकास कार्यों से ज्यादा बेवजह के हो रहे हंगामे से खफा महापौर ने बैठक से पहले सभी पार्षदों से कहा कि अगर किसी ने भी बेवजह का हंगामा किया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये मेरी सभी को नसीहत है। इसके बाद बैठक करीब 11 :10 मिनट पर शुरू की गई। कांग्रेस पार्षद दल के नेता कमल शुक्ला बेबी ने कहा कि 15 फीसद से नीचे वाला टेंडर हर हाल में निरस्त किया जाए और टैक्स में छूट मिले क्योंकि इस समय कोरोना काल चल रहा, आम आदमी से लेकर बड़ा तक सब आर्थिक रूप से परेशान चल रहे हैं। सपा पार्षद बोले कि स्मार्ट सिटी के बहुत से कार्य ऐसे हैं जो पूरे हो चुके हैं। मुझे उस पर संदेह है इसलिए सभी किए गए कार्यों की जांच कराई जाए। वहीं भाजपा पार्षद दल के उपनेता महेंद्र शुक्ला ने टैक्स कम करने की बात कही।
कफन चोरों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : गोविंद नगर पार्षद नवीन पंडित ने कहा कि केडीए बिना नक्शे के निर्माण रही है, जिससे लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर काफी असर पड़ रहा है। साथ ही जल निगम के कामों की जांच भी हो। उन्होंने ने कहा कोरोना काल में जहां लोग एक-एक पाई जोड़कर अपना खर्च चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लाशों से कफन चोरी किए जा रहे हैं, जो बहुत की शर्मनाक है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाए।
आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मियों को मिले सुविधा : निर्मल मिश्र ने कहा कि उनके क्षेत्र में अवैध निर्माण हो रहे है। इससे अव्यवस्था हो रही और नाले का पानी पूरी तरह से निकल नहीं पा रहा है, जिससे नालिया चोक हो गईं है। आमोद त्रिपाठी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत फूलबाग की स्मार्ट रोड की जांच हो, आखिर हर बार लीकेज से सड़क धंस क्यों जाती है। अमित महरोत्रा ने कहा कि हुलागंज में पेठा कारखाना से हटाने से पहले जगह दी जाए। सफाई कर्मचारी की तैनाती की जाए, ताकि सफाई हो। अभिषेक गुप्ता न कहा कि टैक्स के बड़े बकाएदारो पर कार्रवाई। इलाके में पानी का संकट है। जलकर देने पर भी पानी नहीं मिल रहा है। जेटीएन कंपनी ने आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियो क्या सुविधा दे रही है।