PGI चंडीगढ़ में टेलीमेडिसिन के जरिए 20 हजार लोगों ने कराया इलाज, अगले माह शुरू हो सकती है OPD

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

चंडीगढ़ पीजीआइ में अगले माह से फिजिकल ओपीडी शुरू हो सकती है।

पीजीआइ चंडीगढ़ में फिजिकल OPD बंद होने के कारण मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की गई है। टेलीमेडिसिन की सुविधा काफी कारगर भी साबित हुई है। दो महीने के दौरान टेलीमेडिसिन के जरिए 20 हजार लोगों ने इलाज करवाया है

चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण के चलते शहर में लगाई गई पाबंदियों के कारण बीते दो महीने से पीजीआइ चंडीगढ़ में सभी विभागों की फिजिकल ओपीडी बंद हैं। OPD बंद होने के कारण मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की गई है। टेलिमेडिसिन की सुविधा काफी कारगर भी साबित हुई है। दो महीने के दौरान टेलीमेडिसिन के जरिए 20 हजार लोगों ने इलाज करवाया है।

पीजीआइ में अगले महीने फिजिकल ओपीडी शुरू हो सकती है। इस पर अंतिम निर्णय पीजीआइ निदेशक प्रो. जगतराम का होगा। पीजीआइ के तमाम विभाग अध्यक्षों के साथ बैठक में इसका निर्णय लिया जाएगा। 20 अप्रैल को प्रशासन की ओर से शहर में लॉकडाउन लगाया गया था। इससे पहले ही पीजीआइ ने फिजिकल ओपीडी बंद कर दी थी। फिजिकल ओपीडी बंद होने से दूर दराज से आने वाले मरीजों को टेलीमेडिसिन के जरिए ही इलाज मुहैया कराया जा रहा था। जैसे की शहर में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है। अब फिजिकल ओपीडी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।

पीजीआइ में टेलीकंसल्टेशन और टेलीमेडिसिन सुविधा के लिए यहां करें संपर्क टेलीकंसल्टेशन सुविधा के लिए विभाग हेल्पलाइन नंबर न्यू ओपीडी 0172-2755991 प्रसूति विभाग 7087003434 एडवांस आई सेंटर 0172-2755992 एडवांस कार्डियक सेंटर 0172-2755993 एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर 0172-2755994 ओरल हेल्थ साइंस सेंटर 0172-2755995

टेलीमेडिसिन सुविधा के लिए यहां करें संपर्क

पीजीआइ में टेलीमेडिसिन सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 9 से शाम पांच बजे तक संपर्क कर डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं। पाेस्ट किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मरीजों को 8427694184 पर व्हाट्सअप या मैसेज कर सकते हैं। हेमोटोलॉजी विभाग के लिए 9878995409 पर वाट्सएप और मैसेज कर सकते हैं। गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के लिए 8580671351 पर सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह नौ से शाम पांच बजे तक और शनिवार को सुबह नौ से दोपहर तक एक बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

पीजीआइ की आफिशियल वेबसाइट पर भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

पीजीआइ की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर मरीज टेलीकंसल्टेशन या टेलीमेडिसिन सुविधा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से पंजीकरण करना होगा। उसके बाद अापके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी कंफर्म करने के बाद आपको संबंधित विभाग की ओर से टेलीकंसल्टेशन के लिए समय दिया जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.