![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
नेपाल सीमा से लगे कायल के समीप लोहावती नदी में बहे व्यक्ति की तलाश करते ग्रामीण
RGA न्यूज ब्यूरो लोहाघाट (चंपावत)
नेपाल सीमा से लगे लोहाघाट विकासखंड के कायल गांव में लोहावती नदी पार करते वक्त तीन व्यक्ति बह गए। एक ने तैरकर जान बचाई, जबकि दो का पता नहीं चला। अगले दिन सुबह एक का शव बरामद हुआ, जबकि दूसरे की ढूंढखोज में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम जुटी है।
एसडीएम आरसी गौतम ने बताया कि बुधवार को नर राम (65) निवासी मड़चमार और प्रहलाद राम (50) निवासी कायल रिश्तेदारी में रमैला मंच में नाथराम (62) के घर गए थे। देर शाम हल्की बारिश के बीच तीनों रमैला मंच से कायल की ओर आ रहे थे। करीब 6:30 बजे कायल के पास लोहावती नदी पार करते वक्त नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से तीनों बह गए। प्रहलाद राम जैसे-तैसे तैरकर नदी किनारे आ गया।
प्रहलाद राम ने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने रात में नदी में बहे दोनों व्यक्तियों की ढूंढखोज की, लेकिन पता नहीं चला। बृहस्पतिवार सुबह 6:30 बजे घटना स्थल से कुछ ही दूर नर राम का शव बरामद कर लिया गया, जबकि नाथ राम का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। ढूंढ़खोज में पंचेश्वर कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें जुटी हुई हैं।
वहीं, पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद नर राम का शव परिजनों को सौंपा दिया गया। ब्लॉक प्रमुख योगेश मेहता ने जिला प्रशासन से पीड़ितों के परिजनों को दैवी आपदा मद से हर संभव सहायता देने की मांग की है।