नहर किनारे गड्ढे में मिला शव

ढोलना क्षेत्र के ग्राम नौगंवा में नहर के किनारे पुलिस ने एक शव को गड्ढे से बरामद कर लिया। शव सड़ी गली अवस्था में मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
ढोलना क्षेत्र में नौगंवा के निकट एक युवक की हत्या करके शव को गड्ढे खोदकर दबा दिया। जानवरों ने गड्ढा खोद दिया। इससे एक हाथ बाहर निकल आया। जब आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण उधर से गुजरे तो गड्ढे से हाथ बाहर निकलता देखा तो वे सकते में आ गए। जानकारी मिलने पर आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गड्ढा खुदवाकर शव को बाहर निकलवाय। शव सड़ी गली अवस्था में था। पुलिस ने ग्रामीणों से शव के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई भी ग्रामीण शव के बारे में जानकारी नहीं दे सका, जिससे शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव कई दिन पुराना होने से गल गया है। हत्या किस तरह से की गई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो सकेगा। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थाना क्षेत्रों से संपर्क कर लापता की जानकारी मांगी जा रही है, जिससे कोई तथ्य सामने आ सके।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.