![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज जयपुर/राजस्थान
अलवर मॉब लिंचिंग मामले में राजस्थान के श्रम मंत्री जसवंत यादव ने कहा है कि गाय को कष्ट देने वाले के खिलाफ हर हिंदुस्तानी का खून खौलेगा। धर्म चाहे कोई भी हो, गाय के मामले में सभी हिंदुस्तानी एक हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गोतस्करी का धंधा नहीं रुकेगा, तो मॉब लिंचिंग जैसी प्रतिक्रिया भी नहीं रुकेगी। हालांकि रकबर की मौत पर उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने का किसी को हक नहीं है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा।
श्रम मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि हिंदू संगठनों को उग्रवादी बताने वाली ममता बनर्जी अपना दिमागी संतुलन खो बैठी हैं। आए दिन गोतस्कर गाड़ियां भर-भरकर गोवंश ले जाते हैं, बर्दाश्त की भी हद होती है।
उन्होंने कहा कि गोतस्करों के खिलाफ मॉब लिंचिंग की घटना एक प्रतिक्रिया मात्र है। उन्होंने कहा है कि सरकार और कानून गोतस्करी रोकने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसे पूरी तरह से नहीं रोका जा सकता। गाय में हिंदुओं की आस्था है। कोई भी समाज यदि गाय को तकलीफ देगा, तो गुस्सा फूटेगा ही।