![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_06_2021-17bjpp06_21746116_17827.jpg)
RGAन्यूज़
निरंतर प्रवाहित जलधारा में हो देवी-देवाताओं की खंडित मूर्तियों का विसर्जन
बाजपुर में विश्व हिदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोसी नदी के किनारे पड़ी मिली देवी-देवताओं की ख्ाडित 24 से अधिक मूर्तियों को पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ कोसी नदी में विसर्जित
बाजपुर : विश्व हिदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोसी नदी के किनारे पड़ी मिली देवी-देवताओं की खंडित 24 से अधिक मूर्तियों को पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ कोसी नदी में विसर्जित किया। इस दौरान समाज में जनचेतना जगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया।
विहिप के जिलामंत्री यशपाल राजहंस ने बताया कि उनके परिचित दोराहा बाजपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब के सेवादार सुरजीत सिंह द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि कोसी नदी किनारे पुल के नजदीक विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां इधर-उधर पड़ी हैं। इस पर वह कार्यकर्ताओं साथ मौके पर पहुंच गए और वहां पड़ी मिलीं 24 से अधिक खंडित मूर्तियों को पूरी श्रद्धाभाव के साथ कोसी नदी के बहते जल व गहराई में प्रवाह किया। यशपाल राजहंस ने कहा कि उनका सर्वसमाज से निवेदन है, जिस भाव व भक्ति से मंदिरों एवं अपने आवासीय परिसरों में भगवान की मूर्तियों को पूजते हैं और अपने जीवन की मंगल कामना करते हैं, उसी प्रकार हमारी जिम्मेदारी बनती है कि मूर्ति खंडित होने की दशा में मंदिर के पुजारी से उचित परामर्श लेकर पूर्ण रूप से अनुष्ठान करवाने के पश्चात उसका सही ढंग से विसर्जन किया जाए। इधर-उधर फेंकने से दोष लगता है। उन्होंने जल्द ही इस विषय को लेकर समाज में जनचेतना के लिए विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है। इस मौके पर दोराहा बाजपुर गुरुद्वारा साहिब के सेवक सुरजीत सिंह, सचिन गौतम, जॉनी मौर्य, धीरज सैनी, चंद्रपाल सिंह, पुनीत कुमार, पृथ्वी सिंह, सुभाष कुमार, जगदीश कुमार, सचिन कुमार आदि मौजूद थे।