अररिया में नेपाली हाथी का आतंक. सैकड़ों पेड़ को उखाड़ा, गांव के कई लोग जख्मी, नेपाल के जंगल से भटक कर पहुंचा मानिकपुर

harshita's picture

RGA न्यूज़

नेपाल के जंगल से भटक कर एक हाथी अररिया पहुंच गया।

नेपाल के जंगल से भटक कर एक हाथी अररिया पहुंच गया। यहां पहुंंचने पर हाथी ने गांव में खूब उत्‍पात मचाया। सैकड़ों पेड़ोंं को रौंद दिया। गांव में भगदड़ मच गई। इससे कई लोग जख्‍मी हो गए। लोग डरे सहमे हैं।

 फुलकाहा (अररिया):- पड़ोसी देश नेपाल सप्तरी जिला के मधुबन जंगल से भटक कर आया जंगली हाथी ने गुरुवार को फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान दर्जन लोग भागम भाग में चोटिल भी हुए। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने मोबाइल से अररिया वन अधिकारी को इसकी सूचना दी। देखते ही देखते काफी संख्या में वन कर्मी, फुलकाहा एसएसबी एवं पुलिस बल वहां पहुंच गए और जंगली हाथी को नियंत्रित करने का प्रयास किया और चारों तरफ से घेर लिया। ताकि हाथी जंगल में ही रहे और रिहायशी इलाके में घुसने का प्रवेश नहीं कर सके।

हाथी को फिर से नेपाल के जंगल में भेजने की हो रही कोशिश

बथनाहा के वन अधिकारी प्रभात चंद्र मिश्रा ने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल से भटक कर आए जंगली हाथी को पुन: नेपाल भेजने का पूरा बंदोबस्त किया जा रहा है शाम ढलते ही संभवत: हाथी अपने इलाके में चला जाएगा। इस घटना के दौरान हजारों ग्रामीण उत्सुकतावश हाथी को देखने वहां पहुंचे ङ्क्षकतु सभी लोग डरे सहमे हुए थे। लोगों को भय था कि यदि यह हाथी पागल होगा तो क्षेत्र में भयंकर तबाही मचा देगा ङ्क्षकतु वन अधिकारी एवं एसएसबी तथा पुलिस के सूझबूझ के कारण जंगली हाथी इस दौरान जो लोग भागम भाग में चोटिल हुए उसमें मानिकपुर गांव निवासी दर्जनों ग्रामीण शामिल थे। भागम भाग के बीच एक युवक का मोबाइल गिरकर टूट गया।

गांव में खूब मचाई तबाही

इस दौरान मानिकपुर गांव में सैकड़ों पौधे को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे ग्रामीणों को भारी क्षति हुई। मौके पर फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी, फुलकाहा एसएसबी बीओपी प्रभारी दुर्गेश कुमार पांडेय, वन पाल प्रभातचंद मिश्रा, रेंज ऑफिसर बागेश्वर पाठक, वन उप परिसर प्रभारी पंकज भगत समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। समाचार प्रेषण तक वन अधिकारी एवं फुलकाहा पुलिस घटनास्थल पर ही क्या कर रहे थे ताकि लोगों को डर नहीं हो और हाथी के चपेट में कोई नहीं आए।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.