राहुल गांधी के आरोप पर पीएम मोदी का तगड़ा पलटवार कहा- मैं गरीबों के दुख का भागीदार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज ब्यूरो लखनऊ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि इन दिनों मुझ पर एक इल्जाम लगता है कि मैं चौकीदार नहीं 'भागीदार' हूं। ये इल्जाम मेरे लिए एक ईनाम है। मुझे गर्व है कि मैं देश के गरीबों, महिलाओं, किसानों, युवाओं और देश की रक्षा करने वाले जवानों के दुख-दर्द का भागीदार हूं। आपको बता दें कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर राफेल डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था कि वो चौकीदार नहीं भागीदार हैं।

पीएम मोदी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की तीन अहम योजनाओं स्मार्ट सिटी, अमृत व प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन समारोह में बोल रहे थे।

पीएम मोदी ने इस मौके प्रदेश की पूर्व सपा सरकार पर भी हमले किए। उन्होंने कहा कि हमने तो वो वक्त भी देखा है जब केंद्र सरकार राज्य को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धन देना चाहती थी लेकिन तत्कालीन राज्य सरकार की तरफ से ध्यान ही नहीं दिया जाता था। उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि पिछली सरकार में गरीबों के लिए घर इसलिए नहीं बन सके क्योंकि उन्हें अपना बंगला सजाने-संवारने से फुर्सत नहीं मिली।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के प्रारम्भ में कहा कि मैं यहीं का सांसद हूं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया और कहा कि आज जो भी लखनऊ दिखाई दे रहा है वो अटल जी का ही विजन है। उनकी कोशिश से ही मेट्रो रेल का सपना धरातल पर उतर सका।

'बिना पुराने को संवारे नया नहीं संवरेगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल जी कहा करते थे कि बिना पुराने को संवारे नया भी नहीं संवरेगा। ये बात उन्होंने पुराने व नए लखनऊ के संदर्भ में कही थी। आज लखनऊ में फ्लाईओवर, कन्वेंशन सेंटर समेत कई योजनाएं अटल जी की ही देन हैं। लखनऊ देश के शहरी जीवन को नई दिशा देने वाले अटल जी की कर्मभूमि रही है। लंबे समय तक यह उनका संसदीय क्षेत्र रहा है। आजकल उनकी तबीयत ठीक नहीं है। पूरे देश उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।

5 ई से बदलेगी शहरों की किस्मत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शहरों में रहने वालों की किस्मत 5 ई से बदल जाएगी। 5 ई का मतलब है- ईज ऑफ लिविंग, एजूकेशन, एम्पलायमेंट, इकोनॉमी व एंटरटेनमेंट। जिस तरह से सेवाएं ऑनलाइन हुई हैं उससे अब आम लोगों को कतार में नहीं खड़े होना पड़ता है। इसकी वजह से भ्रष्टाचार में भी कमी आई है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.