यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की संशोधित तारीख घोषित, यहां देखें पूरी डिटेल

harshita's picture

RGA न्यूज़

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की संशोधित तारीख घोषित कर दी गई है।

 उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की संशोधित तारीख घोषित कर दी गई है। बीएड में दाखिले के लिए 18 जुलाई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पांच अगस्त को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की संशोधित तारीख घोषित कर दी गई है। बीएड में दाखिले के लिए 18 जुलाई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को संशोधित प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया। यूपी बीएड जेईई 2021 के जरिए राज्य के करीब 2900 कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। इनमें बीएड की करीब 2.40 लाख सीटें हैं।

इससे पहले यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा 19 मई को आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था। पांच अगस्त को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। 10 अगस्त से दाखिले के लिए आनलाइन काउंसिलिंग शुरू होगी और 30 अगस्त से शैक्षिक सत्र की शुरुआत होगी।

उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 में करीब सवा छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। बीते साल करीब सवा चार लाख अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया था। बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है।

कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार ऐसे कॉलेज जिन्हें 31 जुलाई तक बीएड कोर्स चलाने की संबद्धता दी जाएगी, वह काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। अभी तक 10 मई तक संबद्धता पाने वाले कॉलेजों को ही प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया जाता था। बीएड कोर्स की करीब सवा दो लाख सीटें हैं।

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों प्रश्न पत्रों में 50-50 प्रश्नों के दो खंड होंगे। प्रत्येक खंड 100 अंकों का होगा। इस तरह कुल 400 अंकों की परीक्षा होगी। दोनों पेपरों में खंड ए सभी के लिए अनिवार्य होंगे। 

पहले प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान और भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) की परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को हिंदी या अंग्रेजी में से एक भाषा चुननी होगी। जबकि दूसरे प्रश्न पत्र में सामान्य अभिरुचि परीक्षण और विषय योग्यता (कला/विज्ञान/वाणिज्य/कृषि) से प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे खंड में अभ्यर्थियों को अपने विषय वर्ग के ही प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा में गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.