![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_06_2021-14agcd12_21748007_62317.jpg)
RGAन्यूज़
बोरवेल में गिरने वाले चार वर्षीय शिवा को निमोनिया
निबोहरा के धरियाई गांव में 14 जून को 95 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था मासूम एसएन मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज
आगरा:- निबोहरा के धरियाई गांव में 95 फीट गहरे बोरवेल में गिरे चार वर्षीय शिवा अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं है। चिकित्सकों ने उसे निमोनिया बताया है। उसका इलाज एसएन मेडिकल कालेज चल रहा है। बीते बुधवार को चिकित्सकों ने उसका सीटी स्कैन कराया। इसमें फेफड़ों में संक्रमण आया है। शिवा के पिता छोटेलाल ने बताया कि एक-दो दिन के बाद शिवा को छुट्टी मिल सकती है। चार वर्षीय शिवा 14 जून की सुबह घर के पास खेलते समय बोरवेल में गिर गया था। सेना और एनडीआरएफ की टीम ने साढ़े नौ घंटे की मशक्कत के बाद शाम को उसे बाहर निकाल लिया था। तब से शिवा की मां मीना देवी और भाई-बहन उससे मिलने को बेताब हैं। गांव के लोग भी शिवा के घर पहुंचकर उसका हाल-चाल जान रहे हैं।