![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_06_2021-17mth_27_17062021_453_21748002_61915.jpg)
RGA न्यूज़
दो लुटेरों को ग्रामीणों ने दबोचा पीट-पीटकर किया अधमरा
अलग-अलग स्थानों से लूटपाट कर भाग रहे थेपुलिस कर रही थी घेराबंदीएक दर्जन से अधिक लूट की घटनाएं स्वीकारीं लूटा सामान भी किया बरामद
बलदेव(मथुरा):- थाना क्षेत्र में गुरुवार तीसरे पहर अलग-अलग स्थानों से लूटपाट कर भाग रहे दो लुटेरों को लालगढ़ी के समीप ग्रामीणों ने दबोच लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने दोनों को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। लुटेरों ने अलीगढ़ और मथुरा में एक दर्जन से अधिक वारदात करना स्वीकार किया। क्राइम ब्रांच की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।
गुरुवार को बाइक सवार इन बदमाशों ने बलदेव थाना क्षेत्र में लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया। पहली घटना करीब एक बजे यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर हुई। बाइक से गांव बरौली से लौट रहे हाथरस जिले के थाना सादाबाद क्षेत्र के नगला बेरू निवासी तेज सिंह और उनकी पत्नी से बदमाशों ने गांव भूढ़ा के पास लूटपाट की। गोली मारने की धमकी देकर पूनम से कुंडल, कानों की बाली सोने का एक पैंडल और तेज सिंह से पांच हजार रुपये लूट लिए। पुलिस बदमाशों का पीछा कर ही रही थी कि एक घंटे बाद उन्होंने गांव अकोस निवासी संतोष गौतम और पत्नी रूबी को नगला संजा के पास लूट लिया। बदमाश रूबी का मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठी, कुंडल, बाली, संतोष गौतम से एक अंगूठी और पंद्रह सौ रुपये नकद लूट ले गए।
बदमाश अकोस की तरफ भागे तो संतोष गौतम ने गांव में काल कर वारदात की जानकारी दे दी। दोनों लुटेरों को लालगढ़ी के पास ग्रामीणों ने दबोच लिया। ग्रामीणों ने पीट-पीट कर दोनों बदमाशों को अधमरा कर दिया। इसी बीच पीछा करती पुलिस भी पहुंच गई। एसपी देहात श्रीश्चंद्र और सीओ महावन नीलेश मिश्रा भी गांव पहुंच गए। पुलिस ने दोनों लुटेरो को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। एसपी देहात ने बताया,अलीगढ़ जिले के थाना इगलास क्षेत्र के गांव पथवारी निवासी सनी और थाना फरह क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी अजीत पकड़े गए हैं। लुटेरों से लूट का सामान बरामद कर लिया गया है। इनसे एक तमंचा भी मिला है। लुटेरे जिस बाइक से लूट की वारदात कर रहे थे। वह भी लुटेरों ने थाना रिफाइनरी क्षेत्र से चुराई थी। एक दर्जन घटनाएं स्वीकारी
लुटेरों ने पूछताछ में एक दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम देना कुबूल किया है। वे मथुरा और अलीगढ़ में लूटपाट की वारदात कर रहे थे। क्राइम ब्रांच की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।