

RGA न्यूज़
102 केंद्रों पर 5979 लोगों ने लगवाया टीका
इसके साथ ही जिले में टीका लगवाने वालों की संख्या 4.14 लाख के आंकड़े को पार कर गई है
मथुरा:- कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने के साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीकाकरण पर पूरा जोर दे दिया है, जिसके तहत जिले में 102 केंद्रों पर टीका लगाया गया। जहां जिले के करीब छह हजार लोगों ने टीका लगवाया। इसके साथ ही जिले में टीका लगवाने वालों की संख्या 4.14 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।
गुरुवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि तेज धूप और गर्मी के बावजूद टीका लगवाने वालों का उत्साह देखते ही बनता है। युवाओं के साथ बुजुर्ग भी टीका लगवाने के लिए जोश के साथ केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि जिले में 5979 लोगों को टीका लग सके हैं। इनमें 5338 लोगों ने पहला टीका लगवाया है, जबकि 641 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया है। इसके साथ ही जिले में पहला टीका लगवाने वालों की संख्या 3.53 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। जबकि दूसरा टीका लगवाने वालों की संख्या 61 हजार को पार कर गई है।
डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि अब गांव-गांव में शिविर लगाकर टीका लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। केंद्र पर ही पंजीकरण किया जाएगा। इससे उन बुजुर्गों और महिलाओं को लाभ मिलेगा, जो केंद्रों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। इतना ही नहीं गांव के हर एक व्यक्ति को टीका के बारे में जानकारी आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से पहुंचाई जाएगी। शिविर लगाकर ग्रामीणों को लगाया जाएगा टीका
कोरोना वायरस के खात्मे को 18 वर्ष के लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा। इसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूरी तैयारी कर ली गई है।
गुरुवार को सीएचसी प्रभारी डा. रामवीर सिंह ने बताया कि 21 व 22 जून को बेरी, मिर्जापुर ब्राह्मण,जिरोली,बामोली, गढ़ी बेरी, भाहई , कुरकुनंदा, नगला मेढ़की आंवला सुल्तानपुर में कैंप लगाकर 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का कैंप कार्यालय पर ही आधार कार्ड देख कर पंजीकरण किया जाएगा। कैंप का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीण ले सके। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांव के हर एक व्यक्ति को टीका लगवाने के लिए संदेश देने का काम करेंगी। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए भी अलग से कैंप लगाकर टीका लगाए जाने का काम किया जाएगा।