![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_06_2021-illegal_mining_in_bareilly_21748242.jpg)
RGA न्यूज़
मीरगंज एसडीएम ममता मालवीय और तहसीलदार को म्यूडी बुजुर्ग एवं संग्रामपुर में अवैध खनन की सूचना मिली।
बरेली में खनन बेलगाम है। राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो गांवों में हुई छापामारी में अवैध खनन कर रहीं दो जेसीबी व एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा गया। तीन वाहनों को सीज किया गया।
बरेली, बरेली में खनन बेलगाम है। राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो गांवों में हुई छापामारी में अवैध खनन कर रहीं दो जेसीबी व एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा गया। तीन वाहनों को सीज किया गया।मीरगंज एसडीएम ममता मालवीय और तहसीलदार को म्यूडी बुजुर्ग एवं संग्रामपुर में अवैध खनन की सूचना मिली। उन्होंने लेखपाल व दुनका पुलिस चौकी इंचार्ज को छानबीन करने के लिए कहा। राजस्व टीम व दुनका चौकी पुलिस म्यूडी बुजुर्ग गांव पहुंची। वहां पर नवाब पुत्र गुच्छन खां जेसीबी चलवा रहे थे।
ड्राइवर अनीश पुत्र मोटा से परमीशन संबंधी दस्तावेज मांगे मगर वह नहीं दिखा सका। खेत उत्तराखंड सरकार की एक मंत्री का बताया जा रहा है। पुलिस आरोपित को पकड़कर थाना ला रही थी। इसी बीच संग्रामपुर में एक जेसीबी के चलने की सूचना मिली। दोनों टीमें वहां पहुचीं तो रामोतार पुत्र लेखराज के खेत में जेसीबी चल रही थी। वहां एक ट्राली भी खनन में लगी थी। पुलिस ने ड्राइवर महेन्द्र पुत्र प्यारे लाल निवासी परतापुर थाना शाही से परमीशन के कागज मांगे पर वह नहीं दिखा पाया।
टीमें दोनों जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली को चौकी ले आई। अवैध खनन के आरोप में वाहनों को सीज कर दिया। रिपोर्ट सक्षम अधिकारी को प्रेषित कर दी। इस कार्रवाई से खनन माफिया में खलबली मच गई। तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि शासन-प्रशासन अवैध खनन के सख्त खिलाफ है। शिकायत मिलने पर लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह, लोकेंद्र कुमार को भेजा गया। साथ में पुलिस टीम भी गई थी।