![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_06_2021-family_members_caught_thief_21748542.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली : उझानी में छत के सहारे घुसे चोरों ने अलमारी और अन्य खंगाल कर नकदी समेत करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया।सामान चोरी करके भागते समय एक चोर को स्वजनों ने पकड़ लिया।जबकि दूसरा भाग निकला।परिवार वालों ने चोर की पिटाई करने के
वारदात बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव गुराई में गुरुवार की रात हुई। रवि प्रकाश पटेल के घर में चोर घुस गए। छत के सहारे घुसे चोर आलमारी तोड़कर करीब दो लाख रुपये की चोरी कर ली। एक चोर को स्वजन ने रंगे हाथ दबोच लिया। जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। रवि प्रकाश पटेल की पुत्री की शादी सात जुलाई को बरेली में होनी है। घर में शादी की तैयारी चल रही है, रुपये और जेवर भी रखे हुए थे। चोरों को इस बात की जानकारी थी, इसलिए वारदात को अंजाम देने पहुंच गए। पकड़ा गया चोर गुराई गांव का ही आकाश उर्फ सोनी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वारदात में तीन लोग शामिल थे, दो फरार हो गए।