पुलिस ने डैंसली में भांग की फसल नष्ट की

Praveen Upadhayay's picture

लोहाघाट के डैंसली गांव में भांग की खेती को नष्ट करते पुलिस कर्मी। 

RGA न्यूज ब्यूरो चंपावत

पुलिस ने विकासखंड के डैंसली में अवैध रूप से बोई गई भांग की फसल को नष्ट किया। एसपी धीरेंद्र गुंज्याल के निर्देश और थानाध्यक्ष मनीष खत्री के नेतृत्व में एंटी ड्रग यूनिट ने लोगों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। एसओ ने एनडीपीएस एक्ट में उल्लेखित प्रावधानों की जानकारी दी।

उनका कहना है कि भांग की खेती करना अपराध है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से भांग की खेती करने वालों की सूचना पुलिस को देने की बात कही। बाद में पुलिस टीम ने रायनगर चौड़ी गांव में भी निरीक्षण किया। जहां आंशिक रूप से की गई भांग की फसल को ग्रामीणों की मदद से नष्ट किया गया। पुलिस टीम में एसओ के अलावा एसआई देवेंद्र मेहता, हेमा कार्की, सुधा रावत, राकेश रोंकलि, अशोक वर्मा, प्रीति पांडेय, अशोक पुरी आदि शामिल थे। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.