![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210611-WA0001_83.jpg)
RGA न्यूज़
एटा में शुक्रवार देर रात पुलिस जीप की चपेट में आकर तीन की जान चली गई है।
हादसा शुक्रवार देर रात हुआ। रिजोर क्षेत्र में शिकोहाबाद रोड पर ईसन नदी के पास रिजोर पुलिस की जिप्सी गश्त पर थी तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे के दौरान तीनों की मौत हो गई जबकि जिप्सी पलट गई।
आगरा, थाना रिजोर क्षेत्र में पुलिस की जिप्सी ने बाइक पर जा रहे दंपती और बेटे को रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौत हो गई जबकि दुर्घटना के दौरान जिप्सी पलट गई, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दोनों घायलों को आगरा रैफर किया गया है।
हादसा शुक्रवार देर रात हुआ। रिजोर क्षेत्र में शिकोहाबाद रोड पर ईसन नदी के पास रिजोर पुलिस की जिप्सी गश्त पर थी, तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। बाइक पर ग्राम रिजोर क्षेत्र के गांव खुशालगढ़ निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार व उनकी पत्नी 30 वर्षीय मनीषा और छह वर्षीय पुत्र दिव्यांश थे, जो कि गांव पुठिया से अपने गांव लौट रहे थे। हादसे के दौरान तीनों की मौत हो गई, जबकि जिप्सी पलट गई। जिप्सी में सवार आरक्षी चालक रामकिशोर, सिपाही सत्येंद्र कुमार व संदीप कुमार घायल हो गए। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया तथा मृतकों और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। एसएसपी उदय शंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल सिपाहियों को आगरा रैफर कर दिया गया। मृतकों के पोस्टमार्टम रात को ही कर दिए गए। शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। एक ही परिवार के तीन लोगों की जान जाने से गांव में मातम पसरा है। एएसपी ने बताया कि हादसा दुखद है। यह पता किया जा रहा है कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई। फिलहाल मृतक के परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर अभी नहीं मिली है।