![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
अकबर खान
RGA न्यूज जयपुर
भीड़ हत्या (मॉब लिंचिंग) की घटनाओं को रोकने के लिए राजस्थान सरकार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन करने की तैयारी कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में बीते 17 जुलाई को निर्देश जारी किए थे। इधर, अलवर में रकबर उर्फ अकबर खान के मामले में पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अदालत ने तीनों आरोपियों को 9 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को लेकर राज्यों को भीड़ हत्या की घटनाओं को रोकने और इससे निपटने के लिए एसटीएफ के गठन करने के निर्देश दिए थे। केंद्र के निर्देश के अनुसार भीड़ को भड़काने वाले भाषणों और सोशल मीडिया पर समूह विशेष की भावना भड़काने वाले संदेशों पर नजर और नफरत फैलाने के प्रयास में जुटे लोगों पर एसटीएफ नजर रखेगी।
एसटीएफ ऐसे अपराधियों का भी रिकॉर्ड रखेगी, जिन्होंने पहले भीड़ को भड़काने के काम किए हों। सतर्कता के लिए जिलेवार डिप्टी पुलिस अधीक्षक की रैंक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति होगी। इधर, पुलिस ने रकबर मामले में पकड़े गए धर्मेंद्र, परमजीत व नरेश को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।