
RGA न्यूज बरेली
बरेली: आज सर्वधर्म सेवा समिति की ओर से (संस्थापक-सचिव) प्रवीण उपाध्याय के नेतृत्व में सावन मास के मद्देनजर रखते हुए समस्त शिव भक्तों के लिए गंगाजल सभी मंदिरों में सर्वधर्म सेवा समिति की ओर से यह व्यवस्था आज शाम की गई है जिसमें सर्वप्रथम सिटी श्मशान भूमि भगवान शमशान अधिपति भोलेनाथ के मंदिर पर गंगाजल की केन रखी गई और वहां पर समस्त भक्तों से निवेदन भी किया गया भगवान शिव को चढ़ाने के लिए गंगाजल का प्रयोग अवश्य करें गंगाजल को व्यर्थ ना वहाए इस दौरान संस्था (सचिव) प्रवीण उपाध्याय संस्था (कोषाध्यक्ष) राज बहादुर
शर्मा (कानूनी सलाहकार)
पुनीत जौहरी एडवोकेट मौजूद रहे।