गड्ढे में मिट्टी से दबने से 6 मजदूरों की मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत सिंह 

बरेली: बरेली में पीलीभीत बाईपास रोड पर स्थित बुडरो स्कूल के पास कल दिनांक 30जुलाई दिन सोमवार को रात्री 10:00 बजे के लगभग खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से छः मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। एयरटेल की 4जी केबिल डालने के दौरान यह हादसा हुआ। प्रशासन,फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर 8लोगो को गढ्ढे से बाहर निकला और जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जहां डाक्टरो ने 6 मजदूरो को मृत घोषित कर दिया गया। सभी मृतक प.बगाल के जिला उत्तर दिनाजपुर के निवासी हैं। मोहाली की एक फर्म द्वारा बिना अनुमति के ही काम किए जाने के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया।प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी है , और साथ ही मजिस्ट्रेट जांच के आदेश कर भी कर दिए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रात्री 10:30 के लगभग जिलाधिकारी एवं उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।काफी प्रयासों के बाद 2लोगो की ही जान को बचाया जा सका। प्रशासन ने अवैध रूप से खुदाई करने के लिए एवं गैर इरादतन हत्या का मुकदमा मोहाली की फर्म विद्या टेलीकॉम कंपनी पर दर्ज कराने के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने कंपनी के सुपरवाइजर धीर सिंह और कर्मचारी अंशुल को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी शहीदुल ने बताया कि" वह और उनके साथी 15 फिट गहरे गड्ढे में केबिल डालने के लिए उतरे थे।मगर यहां एक पाइप और होने की वजह से हमारी के बिल उलझ गयी। हम वहीं सुलझा रहे थे। सड़क के किनारे से लगातार वाहन निकल रहे थे। जिनकी धमक गड्ढे के अंदर भी महसूस हो रही थी। मुझे प्यास लगी तो मैं पानी पीने के लिए बाहर निकल आया। जब मैं पानी पीकर लौटा तो हर तरफ चीख पुकार मची हुई थी,और मेरे साथी मिट्टी धंसने से उसमें दब चुके थे। " वह रोते हुए आगे बताते हैं कि "सड़क का किनारा होने से धमक से गड्ढे के अंदर सभी को डर लग रहा था। और वही हुआ जिसका डर था , वाहनों की धमक की वजह से रोड साइड की मिट्टी ढस कर गिर गई और सभी 8 लोग उसमें दब गए।" 
मात्र ₹400 की दैनिक मजदूरी करने वाले यह मजदूर , 'जिम्मेदारों की लापरवाही' से मौत के गाल में समा गए ।जो सैकड़ों किलोमीटर दूर से केवल इसलिए यहां आए थे ताकि अपने परिवार के लिए दो निवालों का इंतजाम कर सके, उनकी दैनिक जरूरतों पढ़ाई, दवाई, आदि का प्रबन्ध कर सके। लेकिन उनके परिवारों से उनका ये सहारा भी अब छिन गया।
खबर लिखे जाने तक , 6 मृतको (नजीम-25वर्ष , हाबू- 40वर्ष , कौसर- 25वर्ष , मोहिरूल -20 वर्ष , हसन-30- वर्ष, नजीमुल- 22 वर्ष) में सभी की पहचान जिला उत्तर दिनाजपुर प.बगाल के रूप में हुईं है जबकि दोनों घायलों रज्जाक (18) और मुजफ्फर (25)की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.