![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_06_2021-coronavirus_vaccine_in_agra_21755819.jpg)
RGAन्यूज़
वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की अनूठी पहल।
Coronavirus Vaccine वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की अनूठी पहल। जिन पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने थे वैक्सीनेशन केंद्र पर बनाए उनके कार्ड। 15 ब्लाकों में 19 जून तक 1838 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए
आगरा। वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए आगरा के ग्रामीण क्षेत्रों में अनूठी पहल की जा रही है। बीते 15 दिनों में वैक्सीनेशन कराने वाले 1,838 लोगों को आयुष्मान कार्ड का तोहफा दिया गया है। ये कार्ड वैक्सीनेशन सेंटर के साथ ही विभिन्न स्थलों पर आयोजित होने वाले कैंपों के दौरान बनाए जा रहे हैं। पात्रों को इसके लिए कहीं भटकना नहीं पड़ रहा।वैक्सीनेशन सेंटर पर ही एक अलग से काउंटर बनाया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन ग्राफ न बढ़ने की स्थिति में मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन ने बीते दिनों नया प्रयोग किया। आदेश दिया कि वैक्सीनेशन सेंटरों पर पात्रों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएं। इसके लिए अलग से एक काउंटर लगाया जाए। इससे ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। पांच जून से इस आदेश पर अमल शुरू हुआ। इसके तहत 15 ब्लाकों में 19 जून तक 1,838 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।ब्लाक अकोला में 165, बाह में 151, बरौली अहीर में 59, बिचपुरी में 56, एत्मादपुर में 164, फतेहपुर सीकरी में 52, फतेहाबाद में 119, जगनेर में 375, जैतपुर कलां में 157, खंदौली में 190, पिनाहट में 110, सैंया में 93, अछनेरा में 134, शमसाबाद में 86 और खेरागढ़ में 108 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।