RGAन्यूज़
बीते जनवरी में गोवा-आगरा-दिल्ली साप्ताहिक फ्लाइट शुरू हुई थी।
Flight from Agra पर्यटन संस्थाओं ने खेरिया हवाई अड्डे के निदेशक से की प्रमुख शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू करने की मांग। मार्च के आखिर में इंडिगो एयरलाइंस ने मुंबई अहमदाबाद भोपाल के साथ ही बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू की
आगरा। कोरोना की वजह से पर्यटन जगत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दूसरी लहर ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। कोरोना के केस कम होने पर ताजमहल सहित तमाम स्मारक पर्यटकों के दीदार के लिए खोल दिए गए हैं। ऐसे में अब पर्यटन जगत की मांग है कि उनके ट्रेड को यदि अब मंदी से उबारना है तो आगरा को देश के कई प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग से जोड़ना होगा। बंद पड़ी फ्लाइटों के साथ ही कुछ नई फ्लाइटें शुरू करनी होंगी।पर्यटकों की यात्रा जब तक सुगम नहीं होगी, तब तक वह भ्रमण में हिचकिचाएगा।
पर्यटन प्रहरी संस्था के अध्यक्ष सुमित उपाध्याय ने खेरिया हवाई अड्डे के निदेशक ए. अंसारी से मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल के साथ ही गोवा, वाराणसी, जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, खजुराहो आदि शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि सिर्फ स्मारक खुलने से पर्यटन जगत को लाभ नहीं होगा। पर्यटक बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगा। मार्च के आखिर में इंडिगो एयरलाइंस ने मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल के साथ ही बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू की थी। मगर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक महीने के भीतर ही मुंबई, अहमदाबाद और भोपाल फ्लाइटें बंद करनी पड़ी थीं। सिर्फ बेंगलुरु के लिए सेवा जारी है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान का कहना है कि फ्लाइटें शुरू करने के साथ ही इनके नियमित संचालन पर भी ध्यान देना होगा। तभी इसका लाभ मिल पाएगा। बीते जनवरी में गोवा-आगरा-दिल्ली साप्ताहिक फ्लाइट शुरू हुई थी। ये अच्छी पहल थी लेकिन कुछ दिनों के संचालन के बाद यह फिर बंद हो गई। ऐसा नहीं होना चाहिए।