RGA न्यूज हल्द्वानी
नाले में डूबी बस
उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार को रोडवेज की एक बस उफनाते नाले में डूब गई। बस में 28 यात्री सवार थे, जिनमें एक तीन साल की बच्ची भी शामिल थी।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
हल्द्वानी से टनकपुर जा रही रोडवेज की बस चोरगलिया असली नाले में डूब गई।
नाले में डूबी बस
बताया जा रहा कि गाड़ी चलाने के दौरान चालक ने शराब पी रखी थी। इसी बीच पुलिस ने भी चालक को रोका, लेकिन वह नहीं रुका।
थोड़ी दूर जाकर वह जबरन उफनाते नाले से बस निकलाने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद बस पूरी तरह नाले में डूब गई। बस के बहते ही यात्रियों की चीख-पुखार मच गई।
नाले के किनारे खडे़ पुलिस, स्थानीय ग्रामीणों एवं इनोवेटिव टेक्सटाइल कंपनी सितारगंज के कर्मचारियों ने बस की छत पर चढ़कर सभी 28 यात्रियों को बचा लिया।
नाले में डूबी बस
हालांकि कई यात्रियों का बैग आदि सामान उफनते नाले में बह गया। बाद में चोरगलिया पुलिस ने कुछ यात्रियों का सामान कब्जे में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ने शराब पी थी। इसलिए रेस्क्यू के दौरान उसने बस से बाहर आने से मना कर दिया।
टीम ने उसे जबरदस्ती बस से खींचकर निकाला। यात्रियों ने ड्राइवर के मेडिकल, कार्रवाई की मांग की तो ड्राइवर दूसरी बस से भाग निकला। सभी यात्रियों को वाया हल्द्वानी, किच्छा टनकपुर को भेजा गया।