स्नातक और परास्नातक का परीक्षा कार्यक्रम हुआ तय, यहां देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

15 जुलाई से स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं होंगी आयोजित।

 कोरेाना काल के चलते महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विवि की परीक्षाएं टल गई थी। इसके बाद स्नातक व परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने के आदेश दिए गए थे।15 जुलाई से स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं शुरू होंगी।

 बरेली /कोरेाना काल के चलते महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विवि की परीक्षाएं टल गई थी। इसके बाद स्नातक व परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद शनिवार को परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह ने स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष और परास्नातक के अंतिम वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 15 जुलाई से स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं शुरू होंगी।

कोरोना काल के चलते सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई थी। जिसके तहत स्नातक और परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत करने का फैसला लिया गया। वहीं स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं कराने का फैसला लिया गया। सप्ताह भर पहले कुलपति प्रो केपी सिंह ने परीक्षा समिति की बैठक के दौरान जुलाई में परीक्षाएं कराए जाने की घोषणा की थी। परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह का कहना है कि परीक्षाएं कोरोना गाइडलाइन के तहत ही करायी जाएंगी। सभी विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र रखा गया है।

साथ ही समय तीन घंटे के स्थान पर डेढ़ घंटे का रखा गया है। सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन और आफलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट से भी प्रवेश पत्र ले सकते हैं। 570 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जा रहीं हैं। परीक्षा नियंत्रक का कहना कि परीक्षाओं को लेकर सभी व्यववस्थाएं दुरुस्त की जा रहीं हैं। अभी तक ब्लैक लिस्टेड कॉलेजों की सूची जारी नहीं की गई है। जल्द ही ऐसे विद्यालयों की सूची भी जारी की जाएगी। नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर सीसीटीवी व्यवस्था को भी दुरुस्त कराया जा रहा है। इसके साथ ही जल्द ही परीक्षा नियंत्रक समिति का भी गठन जल्द से जल्द कराया जा रहा ह

परीक्षा कार्यक्रम

तारीख दिन समय परीक्षा का नाम

15 जुलाई गुरुवार

12 बजे से 1बजकर 30 मिनट 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट

बीए,बीएससी, बीकॉम द्वितीय वर्ष बीए,बीएससी, बीकॉम तृतीय वर्ष

बीए द्वितीय अरेबिक , बीए तृतीत अरेबिक ,

बीए द्वितीय परशियन बीए तृतीय परशियन

बीए द्वितीय फैशन डिजायनिंग बीए तृतीय फैशन डिजायनिंग

बीएससी द्वितीय रसायन विज्ञान बीएससी तृतीय रसायन विज्ञान

बीकॉम द्वितीय ग्रुप ए बीकॉम तृतीय ग्रुप ए

बीए द्वितीय टीटीएम बीए तृतीय टीटीएम

16 जुलाई शुक्रवार

बीए, बीएसएसी द्वितीय डिफेंस स्टडीज बीए, बीएससी तृतीय डिफेंस स्टडीज

बीए द्वितीय फंक्शनल हिंदी बीए तृतीय वर्ष फंक्शनल हिंदी

20 जुलाई मंगलवार

बीए द्वितीय उर्दू बीएससी तृतीय रसायन विज्ञान

बीएसी जुलॉजी बीए तृतीय हिंदी साहित्य

बीएससी द्वितीय भौतिक विज्ञान बीकॉम तृतीय ग्रुप बी

बीकॉम द्वितीय ग्रुप - बी

22 जुलाई गुुरुवार

बीए द्वितीय शिक्षाशास्त्र बीए तृतीय शिक्षाशास्त्र

बीए द्वितीय मनोविज्ञान बीए तृतीय मनोविज्ञान

बीए द्वितीय दार्शनिक शास्त्र बीए तृतीय दार्शनिक शास्त्र

23 जुलाई शुक्रवार

बीए द्वितीय गृह विज्ञान बीएससी तृतीय जीव विज्ञान

बीए, बीएसएसी द्वितीय गणित बीएससी तृतीय भौतिक विज्ञान

बीए तृतीय उर्दू

24 जुलाई शनिवार

बीए द्वितीय डाइंग एंड पेंटिंग बीए तृतीय गृह विज्ञान

बीएससी द्वितीय वनस्पति विज्ञान बीकॉम तृतीय ग्रुप सी,डी,ई,एफ

बीए, बीकॉम द्वितीय ग्रुप जी,एच- प्रथम

(एडवर्टाइजिंग एंड सेल्स मैनेजमेंट,

ऑफिस मैनेजमेंट, सेक्टेरियल प्रैक्टिस)

25 जुलाई रविवार

बीए द्वितीय अंग्रेजी साहित्य बीए, बीएससी तृतीय गणित

बीकॉम द्वितीय ग्रुप सी बीए, बीकॉम तृतीय ग्रुप जी,एच-प्रथम

एडवर्टाइजिंग एंड सेल्स मैनेजमेंट, ऑफिस मैनेजमेंट, सेक्टेरियल प्रैक्टिस

26 जुलाई सोमवार

बीए द्वितीय सामान्य अंग्रेजी बीए तृतीय अंग्रेजी साहित्य

27 जुलाई मंगलवार

बीए द्वितीय पॉलिटिकल साइंस बीए तृतीय ड्राइंग एवं पेंटिंग

बीएससी तृतीय वनस्पति विज्ञान

बीकॉम तृतीय पर्यावरण

28 जुलाई बुधवार

बीए द्वितीय समाजशास्त्र बीकॉम तृतीय स्पोर्टस एंड फिजिकल एजुकेशन

बीए तृतीय शारीरिक शिक्षा

29 जुलाई गुरुवार

बीए द्वितीय संस्कृत बीए तृतीय समाज शास्त्र

बीकॉम द्वितीय स्पोर्टस एंड फिजिकल

एजुकेशन

30 जुलाई शुक्रवार

बीए द्वितीय हिंदी साहित्य बीएससी तृतीय बायोटेक्नोलॉजी

बीएससी द्वितीय बायोटेक्नॉलॉजी बीएससी तृतीय पर्यावरण सांइस

बीएससी द्वितीय पर्यावरण विज्ञान बीएससी तृतीय इंड्रिस्ट्रयल रसायन विज्ञान

बीएससी द्वितीय इंडस्टि्यल साइंस बीएससी तृतीय माइक्रोबायोलॉजी

बीएससी द्वितीय माइक्रोबायोलॉजी बीए तृतीय पर्यावरण

बीकॉम द्वितीय पर्यावरण (केवल व्यक्तिगत)

31 जुलाई शनिवार

बीए द्वितीय सामान्य हिंदी बीए, बीएससी तृतीय अर्थशास्त्र

1 अगस्त रविवार

बीए बीएससी द्वितीय भूगोल बीए, बीएससी तृतीय कंप्युटर एप्लीकेशन

बीए, बीएससी तृतीय सांिख््यकी

बीए तृतीय म्युजिक

बीए तृतीय कोरियोग्राफी

2 अगस्त सोमवार

बीएससी स्पोर्टस फिजिकल एजुकेशन बीए तृतीय स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन

बीए फिजिकल एजुकेशन

3 अगस्त रविवार

बीए, बीएससी द्वितीय कंप्युटर एप्लीकेशन बीए तृतीय राजनीति शास्त्र

बीए, बीएससी द्वितीय सांिखयकी बीएससी तृतीय पर्यावरण

बीए द्वितीय म्युजिक

बीए द्वितीय कोरियोग्राफी

4 अगस्त बुधवार

बीए द्वितीय इतिहास बीए तृतीय संस्कृत

5 अगस्त गुरुवार

बीए द्वितीय स्पोर्टस एंड फिजिकल एजुकेशन बीएससी तृतीय स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन

6 अगस्त शुक्रवार

बीए द्वितीय पर्यावरण बीए, बीएससी भूगोल

केवल व्यक्तिगत

7 अगस्त शनिवार

बीए, बीएससी द्वितीय अर्थशास्त्र

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.