नागरिक सुरक्षा कोर, बरेली प्रभाग सिविल लाइंस  द्वारा ,टीकाकरण जागरूक अभियान

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा

बरेली :-रविवार को नागरिक सुरक्षा कोर, बरेली प्रभाग सिविल लाइंस  द्वारा ,टीकाकरण को लेकर लेकर मुस्लिम समाज में बहुत सारी भ्रांतियां हैं उनको दूर करने के लिए डॉ मोहम्मद उस्मान नियाज स्टाफ आफिसर  के दिशा निर्देशन में  मुस्लिम बहुल इलाकों में मोहल्ला कटघर हुसैनबाग रेती बाजार संदल खां में जन जागरूक अभियान चलाया। घटना नियंत्रक अधिकारी जफर इकबाल बेग पोस्ट वार्डन श्री  असद जैदी श्रीमती आसिया अली डिप्टी पोस्ट वार्डन श्री मुजाहिद अली शीबा खान डिप्टी पोस्ट वार्डन आरक्षित सेक्टर वार्डन जहीर खान सेक्टर वार्डन शुजाहत अली  अदनान  सेक्टर वार्डन कलीम हुसैनऔर डां० सरताज हुसेन पोस्ट वार्डन (आ) संतोष गुप्ता नमई रजा सलमान खान  शावेज अली विशाल गुप्ता आजमल आकिब मिर्जा तारिक अली अन्य सभी वार्डन ने अपने अपने क्षेत्रों के अतिरिक्त ,अन्य मोहल्ले के लोगों को भी टीकाकरण के लिए जागरुक किया और बताया कि  बहुत जल्द हम एक वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करने जा रहे हैं आप लोग अपना नाम मोबाइल नंबर 
 करा दें। वैक्सीनेशन की डेट फाइनल होते ही हम आपको आपके मोबाइल पर सूचना दे देंगे। कार्यक्रम के आयोजन में आईसीओ जफर इकबाल बेग का विषेश योगदान रहा।
*लोगों को समझाया कि टीका लगवाना  बहुत आवश्यक है यह आपकी बीमारी को गंभीर होने से रोकता हैऔर लोगों को यह भी समझाया कि टीका लगाने के बाद भी मास्क लगाना  अति आवश्यक है। जो लोग बिना मास्क लगाए मिले उनको मास्क भी वितरित किए।* संपूर्ण कार्यक्रम में साउंड सिस्टम का प्रयोग किया गया।  कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पोस्ट वार्डन श्री अनिल शर्मा जी का  सहयोग रहा। अंत में स्टाफ ऑफिसर डॉ० मोहम्मद उस्मान नियाज ने अपने सभी सम्मानित वार्डन साथियों के सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद किया

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.