![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_06_2021-20mth_23_20062021_453_21758062_5223.jpg)
RGA न्यूज़
युवक की गोली लगने से मौत, हत्या का आरोप
घटनास्थल पर पुलिस को मिली खाली बीयर की दो कैन तमंचा और एक खोखा कारतूस
वृंदावन:- कोतवाली क्षेत्र के गांव भरतिया के समीप शनिवार रात को घायल मिले युवक की मौत हो गई। मृतक के पैर में गोली लगी थी। पुलिस को घटनास्थल से बीयर की खाली दो कैन, तमंचा और एक खोखा कारतूस भी मिला। स्वजन ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
कोतवाली पुलिस को रात जानकारी मिली थी कि गावं भरतिया के समीप खेत पर युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। हाईवे से करीब तीन किलोमीटर दूर एक खेत में पुलिस को गांव जैंत निवासी मोनू (30) घायल अवस्था में मिला। उसके पैर में गोली लगी थी। अधिक खून बह जाने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। स्वजन युवक को रात में ही जिला अस्पताल से रेफर कराकर उपचार के लिए एक प्राइवेट हास्पिटल में ले गए। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया, घटनास्थल से तमंचा 315 बोर, दो बीयर की केन, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और एक खोखा कारतूस मिला। रविवार को तीसरे पहर में मृतक की पत्नी कमलेश ने वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी है। कमलेश का आरोप है, उसके पिता के घर के सामने ही सूखा उर्फ नरेंद्र का मकान है। उसके स्वजन का सूखा से विवाद चल रहा था। सूखा पर कमलेश ने गोली मारकर अपने पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर वृंदावन कोतवाली शशि प्रकाश शर्मा ने बताया, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।