लूट में विफल होने पर बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली, कार में भी तोड़फोड़, पुलिस कर रही जांच

harshita's picture

RGA न्यूज़

मेरठ में भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी के पास बदमाशों ने की वारदात।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विजय नगर निवासी सतीश कुमार की भावनपुर थाना क्षेत्र के राली गांव के पास रोड़ी-बदरपुर की दुकान है। रविवार रात वह दुकान बंद कर कार से घर जा रहे थे। काली नदी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की कोशिश की।

मेरठ, मेरठ में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लूट में विफल होने पर बाइक सवार बदमाशों ने पहले व्यापारी से मारपीट की, इसके बाद उसे गोली मारकर फरार हो गए। राहगीरों ने घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। घटना के बाद दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कांबिंग की। लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए।

यह है मामला

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विजय नगर निवासी सतीश कुमार की भावनपुर थाना क्षेत्र के राली गांव के पास रोड़ी-बदरपुर की दुकान है। रविवार रात वह दुकान बंद कर कार से घर जा रहे थे। तभी काली नदी के पास पल्सर सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और लूटपाट शुरू कर दी। विफल होने पर गोली चला दी, जो व्यापारी को जांघ में लगी। बदमाशों ने कार में भी तोडफ़ोड़ की।

मेडिकल में भर्ती

आवाज सुनकर आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे तो बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। घायल को आनन-फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। सूचना पर भावनपुर और मेडिकल थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। भावनपुर थाना प्रभारी नीरज मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। हालांकि शुरुआती जांच में मामला लूट के प्रयास का नहीं, दो पक्षों में आपसी विवाद का लग रहा है।

एक करोड़ की रंगदारी के मामले में जांच बैठी

कोतवाली थाना क्षेत्र के हापुड़ अड्डे पर स्थित लाइफ आनंद अस्पताल के स्वामी का पार्टनरशिप को लेकर विवाद चल रहा है। अस्पताल के मालिक ने दूसरे पार्टनर पर शनिवार को एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। अस्पताल के स्वामी रईसु ने बताया कि हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। दूसरे पार्टनर ने रंगदारी मांगी है। इस मामले की जांच सीओ कोतवाली को सौंपी गई है। सोमवार को उन्होंने दोनों पक्षों को कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, चर्चा थी कि रविवार को पुलिस ने अस्पताल पर ताला लगा दिया है। हालांकि अस्पताल पर पहले से ही सील लगी हुई है। कोतवाली प्रभारी ने ताला लगाने वाली बात से इंकार कर दिया।

पति-बच्चों से मिलने आई महिला को पीटा

नौचंदी थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता का पति से विवाद चल रहा है। इसलिए वह मेडिकल क्षेत्र में पति और बच्चों से अलग रहती है। एक माह से बच्चे उससे मिलने नहीं गए तो वह रविवार उनसे मिलने के लिए पहुंच गई थी। इस दौरान दंपती में विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई थी। हालांकि बाद में उनमें समझौता हो गया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.