आगरा में अभिभावकों की हां-ना तय करेगी स्कूल खुलने का भविष्य

harshita's picture

RGA न्यूज़

आगरा में स्‍कूल खोले जाएं या नहीं, इस बारे में अभिभावकों से सहमति ली जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा सचिव ने मांगी अभिभावकों की सहमति की स्थिति। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक 23 जून तक ई-मेल से भेजेंगे रिपोर्ट। माध्यमिक स्कूलों को एक जुलाई से खोलने जा रहा है। इस दौरान शिक्षक और कर्मचारी आकर प्रवेश व अन्य कार्य कर सकेंगे।

आगरा:- कोरोना संक्रमण का प्रभाव फिलहाल थोड़ा कम हुआ है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूल को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। शुरुआत कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों से की जाएगा। लेकिन स्कूल खुलेंगे या नहीं, यह बोर्ड अभिभावकों का रुख देखकर ही तय करेगा। इसके लिए अभिभावकों के सहमति-पत्र मांगे गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर स्कूल खोलने के संबंध में विद्यार्थियों के अभिभावकों के सहमति पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। इन सहमति पत्रों को 23 जून को तीसरे पहर चार बजे तक परिषद की ई-मेल आइडी यूपी बोर्ड एग्जामिनेशन एट जीमेल डाट काम पर अपलोड करना होगा।

यह मांगी हैं सूचना

उक्त सहमति पत्र में मंडल के जिलों के नाम, जिलावार स्कूलों की संख्या, कक्षा नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं में विद्यार्थी संख्या के साथ जिले की कुल संख्या और स्कूल खोले जाने के लिए कितने अभिभावकों से सहमति प्राप्त की, उनकी संख्या की जानकारी उपलब्ध करानी होगी।

एक जुलाई से खुलने है स्कूल

परिषद अपने माध्यमिक स्कूलों को एक जुलाई से खोलने जा रहा है। इस दौरान शिक्षक और कर्मचारी आकर प्रवेश व अन्य कार्य कर सकेंगे। लेकिन विद्यार्थियों को फिलहाल स्कूल बुलाने पर रोक जारी रहेगी और आनलाइन शिक्षण कराया जाएगा। बोर्ड अभिभावकों की सहमति के इंतजार में है, इसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि विद्यार्थियों को भौतिक रूप से विद्यालय बुलाया जाए या फिर आनलाइन कक्षाएं ही चलाई जाएं।

करना चाहिए इंतजार

आगरा में स्‍कूल खोले जाने को लेकर ज्‍यादातर अभिभावकों की राय है कि अभी थोड़ा इंतजार और करना चाहिए। कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर आने को लेकर जो अंदेशे जताए जा रहे हैं। उसमें यही बेहतर है कि स्‍कूल बंद रखे जाएं क्‍योंकि अभी बच्‍चों को वैक्‍सीनेशन नहीं हुआ है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.