![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-gold_and_silver1_21761452_93522274.jpg)
RGA न्यूज़
सोने-चांदी के रेट में गिरावट होने से आभूषण प्रेमियों को कुछ राहत मिली है।
सोमवार को सोने की कीमत सौ रुपये घटकर 45500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी का रेट भी 500 रुपये टूटकर 72 हजार रुपये किलो हो गया। पूर्व में सोना 48600 रुपये और चांदी 1300 रुपये छलांग लगाकर 72500 रुपये किलो हो गई थी।
प्रयागराज, इस सप्ताह के पहले दिन ही गत सप्ताह की तुलना में सोने के दाम में और गिरावट हुई। चांदी का रेट भी फिसल गया है। सोमवार को सोने की कीमत सौ रुपये घटकर 45500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं चांदी का रेट भी 500 रुपये टूटकर 72 हजार रुपये किलो हो गया।
पिछले सप्ताह इस रेट में था सोना-चांदी
शुक्रवार को सोने का रेट 1100 रुपये कम होकर 48600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था और चांदी का रेट 1300 रुपये छलांग लगाकर 72500 रुपये किलो हो गया था। अगर पिछले सप्ताह के शुरुआत से दोनों धातुओं की कीमतों की बात करें तो सोमवार को सोने का दाम 49900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 72000 रुपये किलो था। मंगलवार को सोने का रेट घटकर 49150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट बढ़कर 73000 रुपये किलो हो गया था।
दो सप्ताह पूर्व सोने का दाम 50500 रुपये तक पहुंच गया था
बुधवार को पीली धातु का दाम 49700 रुपये प्रति 10 ग्राम था और चांदी का रेट 72600 रुपये किलो था। इसी प्रकार गुरुवार को सोने का दाम 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 71200 रुपये किलो थी। उसके पहले के सप्ताह में सोमवार को सोने का रेट 50500 और चांदी का दाम 73000 रुपये किलो था।
दोनों धातुओं के स्थिर हो गए थे रेट
उस सप्ताह मंगलवार को दोनों धातुओं के रेट स्थिर हो गए थे। बुधवार को सोने का रेट 50300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 71500 रुपये किलो हो गया था। गुरुवार को सोने का दाम 50100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 73000 रुपये, शुक्रवार को सोने का दाम 50100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का मूल्य 73700 रुपये किलो था।