![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210611-WA0001_97.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने पत्नी से बताया जान को खतरा
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कुंवरपुर दानपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चंचल कुमार ने पत्नी रीतू गंगवार से जान का खतरा बताया है। रीतू से प्रेम विवाह करने वाले चंचल का आरोप है कि शादी के बाद पत्नी घरवालों से अलग रहने के लिए दबाव बनाने लगीं।
बरेली, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कुंवरपुर दानपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चंचल कुमार ने पत्नी रीतू गंगवार से जान का खतरा बताया है। रीतू से प्रेम विवाह करने वाले चंचल का आरोप है कि शादी के बाद पत्नी घरवालों से अलग रहने के लिए दबाव बनाने लगीं। न मानने पर मारपीट करने लगीं। अब जान माल का खतरा उत्पन्न हो गया है। उनकी पत्नी रीतू सीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। इज्जतनगर पुलिस ने रीतू व उनके स्वजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
चंचल कुमार आकाशपुरम पीलीभीत बाईपास रोड के रहने वाले हैं। उनके मुताबिक, 18 मार्च वर्ष 2012 में उन्होंने रायल पैलेस कांठ रोड मुरादाबाद में रीतू से प्रेम विवाह किया। विवाह के बाद वह घरवालों को छोड़कर अलग रहने की बात करने लगीं। मांग न मानने पर आए दिन पत्नी घर पर विवाद करने लगीं। आरोप है कि पत्नी हमेशा मायके वालों के कहने में रहती हैं। न मानने पर पत्नी के मायके वाले धमकी देते हैं।
बताया कि उनकी सात साल की एक बेटी है। तीन जून 2021 को पत्नी ने गाली-गलौच कर घर से निकाल दिया। घर आने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की पुलिस से शिकायत के बाद पत्नी ने फिर से धमकियां देनी शुरू कर दीं। कहा कि यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदार उनकी पत्नी व ससुरालीजन होंगे। चंचल की शिकायत पर रीतू व उसके स्वजन के खिलाफ इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चंचल कुमार की तहरीर पर रीतू व उसके स्वजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।