राशिफल 5 अगस्तः आज इन राशियों में भाग्यवृद्धि के योग, देखें अपनी राशि

Praveen Upadhayay's picture

   RGA न्यूज राशिफल 

आचार्य पंडित मेधाव्रत शास्त्री

मेष:आज का दिन आपके लिए शुभ है ऐसा गणेशजी कहते हैं। परिजन, स्नेहीजन तथा मित्रों के साथ समारोह में उपस्थित रह सकते हैं। नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए उत्साह रहेगा, लेकिन अति उत्साह से हानि न हो इसका ध्यान रखें।

वृषभ:शारीरिक तथा मानसिक रूप से आज आप व्यग्र रहेंगे। चिंताओं के कारण मानसिक भार रह सकता है, जो आपको मानसिक रूप से अस्वस्थ रख सकता है। परिजनो के साथ भी मनमुटाव ना हो, इसका ध्यान रखें। बिना सोचे समझे निर्णय न लें।

मिथुन:आज आपका दिन बहुत लाभदायी है। अविवाहितों को योग्य जीवनसाथी मिलने के योग हैं। धनप्राप्ति के लिए दिन शुभ है। मित्रों से अचानक हुई मुलाकात आनंददायी रहेगा। मित्रों से लाभ होगा। परिजनो से लाभ होने के संकेत हैं। स्त्री मित्रों से लाभ होगा।

कर्क:आज का दिन आपके लिए अनुकूल है। आप आज हर काम सरलता से संपन्न कर पाएंगे। नौकरी में आपके उच्च पदाधिकारी खुश रहेंगे। आपके प्रमोशन के योग हैं। परिजनों के साथ मुक्त मन से बातचीत होगी। माता के साथ सम्बंध अच्छे रहेंगे।

सिंह:आज आपका दिन मध्यम फलदायी रहेगा। आपका व्यवहार न्यायपूर्ण रहेगा। आज आपके धार्मिक एवं मांगलिक कार्यो में व्यस्त रहने की संभावना देख रहे हैं। धार्मिक प्रवास का आयोजन भी हो सकता है। विदेश में रहनेवाले स्वजनों के समाचार मिलेंगे।

कन्या:आज का दिन कोई भी नए कार्य का श्रीगणेश करने के लिए योग्य है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बाहर के खाने-पीने से परहेज रखें। क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी, इसलिए वाणी पर संयम रखें। परिजनों से उग्र चर्चा के कारण मनमुटाव न हो इसका खास ध्यान रखें।

तुला:आज आपका दिन आमोद-प्रमोद में रहेगा। प्रणय के लिए आज का दिन अच्छा है। मित्र आपके प्रवास को आनंद से भर देंगे। नए वस्त्रों की खरीदी के योग हैं। तन-मन की तंदुरस्ती अच्छी रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। वैवाहिक सुख की अनुभूति होगी।

वृश्चिक:आज आप अनिश्चितता और सुख-शांति के साथ घर में समय व्यतीत करेंगे। शारीरिक तथा मानसिक प्रसन्नता कार्य करने में उत्साह प्रदान करेगी। ऑफिस में स्टाफ की मदद से कार्य पूरे कर सकेंगे। अधूरे कार्य पूरे होंगे।

धनु:आज कार्य सिद्धि व सफलता न मिले तो हताश न हों, सफलता जरूर मिलेगी। परिजनो के साथ मनमुटाव ना हो, इस बात का ध्यान रखें। आज कोई यात्रा प्रवास न करने की गणेशजी सलाह देते हैं। आज किसी भी नए कार्य का प्रारंभ न करें।

मकर:आपका आज का दिन मिश्रित फलदायी होगा। क्रोध पर संयम रखें। संपत्ति से संबंधित प्रश्नों के विषय में मन परेशान हो सकता है। आज कोई यात्रा न करें। नकारात्मक विचारों से दूर रहें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। आकस्मिक धनखर्च हो सकता है।

कुंभ:चिंताओं के बादल हटने से आप मानसिक हलकापन महसूस करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा। दिनभर आनंदपूर्वक बीतेगा। भाई-बंधुओं एवं स्नेहीजनों से मेलजोल बढ़ेगा। आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं।

मीन:गणेशजी आज आपको बताते हैं कि वाणी और क्रोध पर संयम रखें, अन्यथा हानि हो सकती है। धन संबंधित लेन-देन में सावधानी की आवश्यकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिजनों से मनमुटाव ना हो, इसका ध्यान रखें

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.