![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
कोतवाली थाने पर मेडिकल रिप्रेंजटेटिव्स ने किया प्रदर्शन
RGA न्यूज गोरखपुर
गोरखपुर। भालोटिया मार्केट में दवा व्यापारी और एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) के बीच शनिवार को विवाद हो गया। आरोप है एमआर ने साथियों के साथ चेक के लिए विवाद में व्यापारी पुत्र को पीट दिया। जबकि एमआर का आरोप था कि व्यापारियों ने एकजुट होकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। इसकी खबर मिलते ही व्यापारी और एमआर थाने पर जुटने लगे। थाने के बाहर एमआर केस दर्ज करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने लाठियां तानकर उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस ने एमआर की तहरीर पर प्रमोद मोदी और उनके पुत्र सुमित पर मारपीट, गाली गलौच करने का केस दर्ज किया है।
राजघाट के मिर्जापुर चौराहा निवासी प्रमोद कुमार मोदी की भालोटिया मार्केट में दुकान है। प्रमोद के मुताबिक उनकी दुकान से एमआर गोविंद कुमार ने दवा की सप्लाई की थी। एक अगस्त की रात गोविंद चेक लेने आए, तब दुकान बंद हो रही थी। इस वजह से उन्हें अगले दिन बुलाया गया। फिर बेटे सुमित कुमार डॉक्टर को दिखाने चले गए थे। अचानक चार अगस्त को गोविंद कुछ साथियों के साथ आए और सुमित से उलझ गए। उधर, एमआर गोविंद का कहना है कि चेक मांगते ही सुमित उलझ गए और फिर आसपास के व्यापारी बदसलूकी करने लगे। इंस्पेक्टर कैंट चंद्रभान सिंह ने बताया कि भालोटिया मार्केट में दवा व्यापारी और एमआर में विवाद हुआ था। एमआर की तहरीर पर मारपीट, गाली गलौच करने का केस दर्ज कर किया गया है।