भागलपुर रेलवे स्टेशन से चार और इशाकचक से तीन शातिर गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम

harshita's picture

RGA न्यूज़

इशाकचक पुलिस की गिरफ्त में आए विक्की राजपाल, नीतीश कुमार और रुदल यादव

भागलपुर में अलग-अलग जगह से अपराध को अंजाम देने की प्लानिंग बना रहे शातिर अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। रेल पुलिस ने जहां प्लेटफॉर्म से 4 अपराधियों को धर दबोचा वहीं शहर से भागलपुर पुलिस ने 3 कुख्यातों को गिरफ्तार कर लिया।

भागलपुर:- पुलिस ने रविवार की रात प्लेटफॉर्म संख्या छह से चार शातिरों को गिरफ्तार किया। सभी मालदा से दिल्ली जा रही फरक्का एक्सप्रेस में वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग बना रहे थे। वहीं, भागलपुर पुलिस ने इशाकचक थानाक्षेत्र के भोलानाथपुल के समीप सोमवार की रात अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्लेटफॉर्म से हुई गिरफ्तारी के बारे में रेल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि सभी बदमाश मोजाहिदपुर और इशाकचक थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही थी। पकड़े गए बदमाशों में पूरब टोला, मोजाहिदपुर के मु.आसिफ, मु. शाहिद और नयाचक, इशाकचक के  सौरव कुमार व आनंद राय शामिल हैं। इन पर पहले से रेल और जिला थाना में कोई केस दर्ज नहीं है। चारों बदमाश रात में छह नंबर प्लेटफॉर्म पर एकत्र हुए। इसके बाद सभी एक-दूसरे प्लेटफार्म पर आवाजाही कर रहे थे। संदेह होने पर सादे लिबास में तैनात जवानों ने चारों को धर दबोचा। 

यात्रियों से करते थे छिनतई 

रेल पुलिस को शातिरों ने पूछताछ में बताया कि रात में ट्रेन से उतरकर मस्जिद के पास से गुजरने वाले यात्रियों से छिनतई करते थे। हाल में दो यात्रियों से नकदी और मोबाइल की छिनतई की थी। दरअसल, छह नंबर प्लेटफॉर्म के पास नया प्रवेश द्वार चालू होने के बाद दक्षिणी दिशा के पैसेंजर नए रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में गली का फायदा उठाकर बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि छह नंबर पर पूरी रात जवानों की तैनाती रहती है।

हथियार के साथ 3 गिरफ्तार

वहीं, इशाकचक थानाक्षेत्र के भोलानाथपुल के समीप सोमवार की रात अपराध की योजना बना रहे तीन शातिर गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार अपराधियों में डकैती में पांच साल का सजायाफ्ता इशाकचक निवासी नीतीश कुमार, 2015 में ग्रामीण बैंक डकैती में आरोपित उर्दुबजार निवासी विक्की राजपाल और सुल्तानगंज का रुदल यादव शामिल हैं। विक्की के विरुद्ध ग्रामीण बैंक डकैती में पुलिस आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। पुलिस ने नीतीश और विक्की के पास से एक-एक लोडेड पिस्तौल और रुदल के पास से कारतूस और मोबाइल बरामद किया है। तीनों से पुलिस की अलग-अलग टीम पूछताछ कर रही है।

प्रारम्भिक पूछताछ में तीनों ने यह जानकारी दी है कि उन्हें अपराध की बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना में शामिल होने बुलाया गया था। एसएसपी निताशा गुडिय़ा को साइबर सेल ने इनपुट दिया था कि वहां अपराधी जमा होने वाले हैं। नीतीश को तकनीकी निगरानी की जद में साइबर सेल ने रखा था। नीतीश की निगरानी में ही उर्दूबजार के विक्की और सुल्तानगंज के रुदल के आने की सूचना ने साइबर सेल के कान खड़े कर दिए थे।

एसएसपी ने इशाकचक थानाध्यक्ष डीएसपी शिवम कुमार को बदमाशों के भोलानाथपुल के समीप इकट्ठा होने की जानकारी दे घेराबंदी करने को कहा। थानाध्यक्ष ने बिना देर किए भोलानाथपुल के पास पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए। मोजाहिदपुर पुलिस को भी अलर्ट मूड में रहने को कहा गया था ताकि किसी प्रतिरोध की स्थिति में बदमाशों से त्वरित निपटा जा सके। लेकिन इशाकचक पुलिस ने तगड़ी घेराबंदी के तीनों बदमाशों को संभलने तक का मौका नहीं छोड़ा। तीनों शातिर दबोच लिए गए। बताया जा रहा भोलानाथपुल के समीप और भी स्थानीय साथी पहुंचने वाले थे पुलिस उनसे सभी के बारे में पूछताछ कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बीते सप्ताह भोलानाथपुल के समीप रूपेश झा उर्फ बिट्टू और सुखों राय को भी गिरफ्तार किया गया था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.