![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_06_2021-22agcd19_21764198_62614.jpg)
RGA न्यूज़
ससुराल में गए युवक का शव सड़क किनारे खंदी में पड़ा मिला
ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप फतेहाबाद पुलिस ने कहा हादसे में हुई मौत जांच की जा रही
आगरा:- ससुराल में गए युवक का शव आगरा-फतेहाबाद मार्ग स्थित पलिया गांव के समीप सड़क किनारे खंदी में पड़ा मिला। स्वजन ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि अभी तक उनकी ओर से तहरीर नहीं दी गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि मृत्यु सड़क हादसे में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
फतेहाबाद के सिलावली निवासी ऊदल सिंह (18) का विवाह एक वर्ष पूर्व फतेहाबाद के ही पूठपुरा गांव में हुआ था। ऊदल सिंह वर्तमान में पत्नी के साथ फीरोजाबाद के बसई मुहम्मद पुर स्थित नगला चूरा गांव में रहा रहा था। पिता रामदास ने बताया कि सोमवार सुबह ऊदल सिंह की सास पप्पू देवी, साला व साली उसके घर गए थे। दोपहर बाद ऊदल सिंह व ससुरालीजन उसे अपने साथ पूठपुरा ले आए। मंगलवार सुबह ऊदल सिंह का शव पलिया गांव के समीप सड़क किनारे खंदी में मिलने की सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ससुरालीजनों पर ऊदल की हत्या का आरोप लगाया। एसएसआइ राकेश कुमार सागर का कहना है कि सड़क हादसे में ऊदल सिंह की मौत हुई है। किसी वाहन की चपेट में आकर वह पेड़ से टकराकर सड़क किनारे गिरा और मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है। शौकीनों को घर पर ही पहुंचाई जा रही शराब