![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_06_2021-helo_21764128_5445956.jpg)
RGA न्यूज़
श्री साईं सेरेब्रल पाल्सी केयर एंड पेन मैनेजमेंट सेंटर के संचालक व वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डा. हिमांशु अग्रवाल।
कोरोना संक्रमण को हराने में तमाम मरीज सफल रहे हों लेकिन उन्हें अभी सांस लेने में तकलीफ हड्डी में दर्द मांसपेशियों में दर्द व कमजोरी थोड़ा सा कार्य करते ही या फिर सीढ़ियां चढ़ते ही थक जाने की समस्या हो रही है।
अलीगढ़, कोरोना संक्रमण को हराने में तमाम मरीज सफल रहे हों, लेकिन उन्हें अभी सांस लेने में तकलीफ, हड्डी में दर्द, मांसपेशियों में दर्द व कमजोरी, थोड़ा सा कार्य करते ही या फिर सीढ़ियां चढ़ते ही थक जाने की समस्या हो रही है। फैंफड़ों व श्वतंत्र तंत्र कैसे मजबूत हो, इसे लेकर सभी मरीज परेशान हैं। दवा से भी ज्यादा लाभ नहीं मिल रहा। लिहाजा, कुछ लोग फिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं।
किसी भी समस्या के लिए डाक्टर को करें फोन
बुधवार को दैनिक जागरण के हेलो डाक्टर कार्यक्रम में नौरंगाबाद स्थित श्री साईं सेरेब्रल पाल्सी केयर एंड पेन मैनेजमेंट सेंटर के संचालक व वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डा. हिमांशु अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है। यदि आपको भी कोरोना के बाद ऐसी कोई समस्या हैं तो परामर्श जरूर लें। इसके लिए बुधवार दोपहर 3 से 4 बजे
फोन नंबर 7351124145 पर संपर्क किया जा सकता है।