![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_06_2021-01_03_2021-congress_news_21417287_21764930.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली में प्रदर्शन कर कांग्रेसी बोले- बढ़ाई जाए गेहूं खरीद की तारीख
प्रदेश में इस साल कुछ उत्पादित गेहूं के मात्र 14 प्रतिशत हिस्से की सरकारी खरीद हुई है। इसके अलावा अधिकांश क्रय केंद्र बंद हैं। किसानों से कम गेहूं खरीदा जा रहा है।
बरेली, प्रदेश में इस साल कुछ उत्पादित गेहूं के मात्र 14 प्रतिशत हिस्से की सरकारी खरीद हुई है। इसके अलावा अधिकांश क्रय केंद्र बंद हैं। किसानों से कम गेहूं खरीदा जा रहा है। ऐसे में किसानों से खरीद की तिथि 15 जुलाई तक किए जाने की कांग्रेसियों ने मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में मंडी सचिव के कार्यालय पर धरना देने निकले, लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक लिया।
कमरतोड़ महंगाई और कोरोना से जूझ रहे किसानों को खरीद में राहत देने व गेहूं खरीद की तिथि बढ़ाने को लेकर कांग्रेसी सचिव से मिलकर बताना चाहते थे कि गेहूं खरीद केंद्र को अभी बंद ना किया जाए और तिथि आगे बढ़ाई जाए। अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की गुंडागर्दी इतनी बढ़ गई है कि आम जनता अपने मन की बात भी नही कह सकती है।
किसान 200 दिनों से अधिक दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर बेटे है, मगर सरकार किसानों की बात सुनना नही चाहती है। एक तरफ बिचौलियों का सरकार का सरंक्षण प्राप्त बिचौलियों का गेहूं तौला जा रहा है और भुगतान किया जा रहा है। इस दौरान दिनेश दद्दा, जुनेद हसन, जिया उर रहमान, सुनील मनचंदा, महावीर गुप्ता, मंजूर अंसारी, माणिक गुप्ता आदि मौजूद रहे।