![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_06_2021-fraud__21755786_0.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली की साइबर सेल ने ठगी के शिकार युवक के वापस कराए 80 हजार रुपए
ठगी के शिकार युवक के साइबर सेल 80 हजार रुपये वापस कराने में सफल रही। साइबर ठगों ने रिश्तेदार बनकर उसे अपने भरोसे में लिया। इसके बाद एक लाख की नगदी युवक के खाते से निकाल ली गई।
बरेली, ठगी के शिकार युवक के साइबर सेल 80 हजार रुपये वापस कराने में सफल रही। साइबर ठगों ने रिश्तेदार बनकर उसे अपने भरोसे में लिया। इसके बाद एक लाख की नगदी युवक के खाते से निकाल ली गई। पीड़ित ने साइबर सेल से मामले की शिकायत की थी।
साइबर शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि 26 मई को इज्जतनगर के प्यारे लाल कालोनी निवासी रोहित ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके खाते से ठगों द्वारा एक लाख रुपये रकम निकाल ली गई है। इस पर तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। इसमें उसके 80 हजार रुपये वापस दिलाने में सफलता मिली है।
शेष 20 हजार रकम वापसी के लिए भी काम किया जा रहा है। रोहित ने इस कार्य के लिए साइबर सेल की पूरी टीम को धन्यवाद दिया। इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बेहद सावधान रहने की जरूरत है। अनजान व्यक्ति से किसी भी सूरत में गाेपनीय जानकारी साझा न करें।